सादुलपुर, (ओमप्रकाश)। कस्बा सादुलपुर में दो दिन दिनों से लावारिस हालत में घूम रही मानसिक रूप से बीमार युवती को सादुलपुर थाना पुलिस ने उनके परिजनों के सुपूर्द कर दिया है। युवती की माँ ने जानकारी देते हुए बताया कि उसकी मानसिक हालत खराब चल रही है तथा उसका उपचार चल रहा है। दो दिन पहले वह अचानक घर से निकल गई और उसका कुछ अता-पता नहीं चला। Sadulpur News
जब खराब मानसिक हालत में वह पुलिस को मिली तो पुलिस थाने में उसने खूब हंगामा किया, जिसमें कभी वह अपनी माँ को, कभी अपने पिता को, तो कभी अपनी पति की ओर मारपीट जैसी घटना करने के लिए हंगामा कर थी। लेकिन मौके पर उपस्थित आईपीएस प्रशांत किरण ने सादुलपुर थाना पुलिस की महिला कास्टेबल के सहयोग से युवती को समझा-बुझाकर उनके परिजनों के साथ रवाना कर दिया। युवती के परिजनों ने बताया कि पूर्व में भी युवती दो बार घर से निकल गई थी।
पुष्पा गुप्ता नामक युवती घर से निकलकर सादुलपुर में लावारिस हालात में आ गई थी
उन्होंने लाचारी व्यक्त करते हुए बताया कि उसकी मानसिक हालत खराब के कारण उसकी इस प्रकार की स्थिति से वे बेहद परेशान हैं। प्रकरण अनुसार दो-तीन रोज पूर्व कस्बा सादुलपुर में पुष्पा गुप्ता नामक युवती जो कि प्राईवेट स्कूल में जॉब करती है, जिसकी मानसिक हालात बिगडने पर 35 वर्षीय पुष्पा गुप्ता नामक युवती घर से निकलकर सादुलपुर में लावारिस हालात में आ गई थी, लोगों की सूचना पर सादुलपुर थाना पुलिस उसे थाने लेकर आई तथा पूछताछ कर उनके परिजनों को सूचना दी। Sadulpur News
परिजनों को पुलिस की ओर से मिली सूचना पर लावारिस हालात में मिली युवती पुष्पा गुप्ता के पति दिग्विजय नाथ गुप्ता, माँ कान्ता देवी व पिता प्रेमशंकर निवासी सोंधी जिला महाराजगंज उतरप्रदेश आदि सादुलपुर थाने पहुंचे तथा पुलिस को पूरा घटनाक्रम बताया। जिसके बाद पुलिस ने लापता होकर सादुलपुर पहुंची युवती पुष्पा गुप्ता को उनके परिजनों को सौंप दिया। Sadulpur News
‘आशीर्वाद’ बनी मददगार, विधवा की बेटी का बसा घर-परिवार!