जोधपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान के जोधपुर जिले के कांकाणी गांव में करीब चौबीस साल पहले अभिनेता सलमान खान पर जिस काले हिरण का शिकार करने के आरोप लगे उस हिरण की स्मृति में स्मारक बनाया जा रहा है जहां चिंकारा हिरण की मूर्ति लगाई जायेगी। अखिल भारतीय जीव रक्षा विश्नोई सभा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शिवराज विश्नोई के अनुसार इस काले हिरण की याद को चिर स्थाई बनाने एवं वन्यजीवों को बचाने के प्रति लोगों में एक संदेश देने एवं इसके प्रति प्रेरित करने के लिए जहां इस काले हिरण का कांकाणी गांव में शिकार हुआ और उसे दफनाया गया था वहां कृष्ण मृग उद्यान के नाम से यह स्मारक बनाया जा रहा है। विश्नोई ने बताया कि गांव के युवाओं ने मिलकर यह बेड़ा उठाया और इसमें गांव के एक किसान ने हिरण स्मृति के लिए अपनी सात बीघा कृषि जमीन दान की हैं जहां यह स्मारक बनाया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि इस कार्य में एक बजरी एसोसिएशन के लोग भी इन युवाओं को स्मारक बनाने में आर्थिक सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि स्मारक में लगाई जाने वाली काले हिरण की मूर्ति तैयार कर ली गई हैं और उसे करीब एक महीने बाद ऐतिहासिक खेजड़ली मेले के अवसर पर स्थापित कर इस स्मारक का उद्घाटन किया जायेगा। उद्यान को पेड़ पौधे लगाकर इसे विकसित किया जायेगा। काले हिरण की मूर्ति जोधपुर के मूर्ति कलाकार शंकर बावरी ने तैयार की हैं। श्री बावरी ने बताया कि इसके लिए करीब 70 किलो लोहा एवं पांच सौ किलोग्राम सीमेंट के अलावा बजरी मिलाकर इसे तैयार किया गया हैं जिसका वजन करीब आठ सौ किलोग्राम हैं।
क्या है मामला
शिवराज विश्नोई ने कहा कि युवाओं में वन्यजीवों के प्रति इस तरह भावना बहुत ही सराहनीय हैं और यह अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणादायक साबित होगी। उन्होंने वन विभाग पर वन्यजीवों के प्रति अनदेखी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि इस कारण शिकारी पकड़े जाने के बाद भी बहुत कम आरोपियों को सजा हो पाती हैं, इस कारण शिकार की घटनाएं नहीं रुक पा रही है। उन्होंने कहा कि वन विभाग को शिकार के प्रत्येक मामले को केस आफिसर स्कीम में लेना चाहिए ताकि अपराधी बच नहीं सके।
वन्यजीव एवं पर्यावरण सरंक्षण संस्था पीपल फोर एनीमल्स (पीएफए) की राजस्थान इकाई के प्रभारी बाबू लाल जाजू ने भी काले हिरण के बन रहे इस स्मारक के लिए कांकाणी गांव के युवाओं की प्रशंसा की और कहा कि इन युवाओं ने वन्यजीव को बचाने के प्रति एक जागरुकता का संदेश दिया हैं और यह बन रहा स्मारक आने वाली कई पीढ़ियों को चिंकारा हिरण शिकार की याद दिलाते हुए वन्यजीवों को बचाने की प्रेरणा देता रहेगा।
उल्लेखनीय है कि अक्टूबर 1998 में फिल्म हम साथ साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान, सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे, नीलम आदि पर कांकाणी एवं अन्य स्थान पर काले हिरण के शिकार का आरोप लगा था और इस मामले में सलमान मुख्य आरोपी थे। इस मामले में पांच अप्रैल 2018 को अदालत ने सलमान को पांच साल के कारावास की सजा सुनाई थी, जिसमें उन्हें जमानत मिल गई। इस मामले में शेष आरोपी बरी हो चुके हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।