धर्मनगरी पिहोवा को जिला बनाए जाने को लेकर सौंपा ज्ञापन

Kurukshetra News
Pehowa News: ओ.एस.डी. भारत भूषण भारती को ज्ञापन सौंपते डा. सुदर्शन चुघ व अन्य।

ओ.एस.डी. भारत भूषण भारती ने किया आश्वस्त कि सरकार इस पर गंभीरता से करेगी विचार

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज़)। Pehowa News: सरस्वती मिशन हस्पताल के एमडी. डॉ. सुदर्शन चुघ के निवास स्थान पर पहुंचे मुख्यमंत्री हरियाणा के ओ.एस.डी. भारत भूषण भारती को नगर की धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, चिकित्सकों तथा नगर के अनेक गण्यमान्य जनों ने मुख्यमंत्री के नाम एक ज्ञापन देकर धर्मनगरी पिहोवा को जिला बनाए जाने की मांग की है। ज्ञापन में पिहोवा के विकास और प्रशासनिक महत्व को रेखांकित किया गया है। इससे पूर्व नगर के अनेक वरिष्ठ नागरिको ने पुष्पगुच्छ भेंट कर भारत भूषण भारती का अभिनंदन किया। Kurukshetra News

ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि पिहोवा एक ऐतिहासिक धार्मिक स्थल है, जहां हर साल लाखों श्रद्धालु पिंडदान व पूजा अर्चना करवाने आते हैं। इसे जिला बनाने से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, जिससे आर्थिक विकास होगा। जिला बनने से प्रशासनिक सेवाएं अधिक कुशल और सुगम हो जाएंगी। इससे क्षेत्र के नागरिकों को बेहतर सरकारी सेवाएं और सुविधाएं मिल सकेंगी। पिहोवा में राइस शेलर उद्योग और अन्य व्यवसायों के विस्तार की अपार संभावनाएं हैं। जिला बनने से क्षेत्र में निवेश और रोजगार के नए अवसर खुलेंगे।

पिहोवा का राष्ट्रीय राजमार्गों और पड़ोसी राज्यों से सीधा संपर्क है। इसे जिला बनाने से क्षेत्र का व्यापार और परिवहन नेटवर्क और ज्यादा मजबूत होगा। जिला बनने पर पिहोवा की चिर-प्रतिक्षित रेलवे लाइन की मांग पूरी होने की भी प्रबल सभांवनाएं बन सकेगी।

भारत भूषण भारती का कथन | Kurukshetra News

मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने उपस्थित शहरवासियों को आश्वस्त किया कि उनकी इस मुख्य मांग को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सरकार इस पर गंभीरता से विचार करेगी। शहरवासियों का कहना है कि पिहोवा को जिला बनवाने के लिए वह सब ढृड़ संकल्पित है। उन्होंने उम्मीद जताई कि उनकी वर्षों पुरानी मांग जल्द पूरी होगी और पिहोवा को एक नया जिला घोषित किया जाएगा।

इस मौके पर श्री कृष्ण कृपा परिवार से प्रेमपाल पुरी, गोशाला समिति प्रधान जगदीश तनेजा, न.पा. प्रधान आशीष चक्रपाणि, वरिष्ठके.डी.बी. सदस्य युधिष्ठिर बहल, समाजसेवी शिवचरण बहल, डा. अवनीत वडै़च, डा. रवि गर्ग, समाजसेवी विपिन काहड़ा, सतीश सैनी, राजीव थरेजा, के.डी.बी. सदस्य रामधारी शर्मा, सुभाष गुप्ता, न.पा.उप प्रधान प्रतिनिधि सुरेंद्र ढिंगरा, राजीव धवन, नरेश शर्मा, शशि शर्मा, समाजसेवी विशाल चावला व दीपक बवेजा सहित अनेक गण्यमान्य जन उपस्थित थे। Kurukshetra News

यह भी पढ़ें:– Haryana: हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला, इस तारीख तक जन्म प्रमाणपत्र में दर्ज करवा सकते हैं बच्चे का नाम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here