कैराना (सच कहूँ न्यूज)। सामाजिक संगठन कुरैश कांफ्रेंस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष ने न्यायमूर्ति सच्चर कमेटी की सिफारिशें लागू करने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री (Prime Minister) को संबोधित ज्ञापन-पत्र तहसीलदार को सौंपा है। शनिवार को सामाजिक संगठन कुरैश कांफ्रेंस के कार्यवाहक प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मेहरबान कुरैशी तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र तहसीलदार अर्जुन चौहान को सौंपा। Kairana News
बताया कि जस्टिस सच्चर समिति की रिपोर्ट प्रस्तुत हुए 17 नवंबर 2023 को 18 वर्ष पूर्ण हो गए है, परन्तु कमेटी की सम्पूर्ण 76 सिफारिशों को आजतक किसी भी सरकार ने लागू नही किया है। सबका साथ, सबका विकास व सबका विश्वास के नारे को पूरी तरह सार्थक करने तथा देश के अल्पसंख्यक समाज को मुख्य धारा से जोड़ने एवं उनका समावेशी विकास करने हेतु सच्चर समिति की सिफारिशों को अक्षरत लागू किया जाना आवश्यक है। ज्ञापन-पत्र में अल्पसंख्यक समाज के सामाजिक, शैक्षिक व राजनैतिक सशक्तिकरण के लिए सच्चर कमेटी की सिफारिशें अविलंब प्रभाव में लाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान बार एसोसिएशन कैराना के पूर्व महासचिव एडवोकेट सालिम अली व एडवोकेट अरशद खान उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– एएसपी ने डॉग स्क्वायड के साथ परखी कोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था