कैराना में पार्क व स्टेडियम बनवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

Kairana News
Kairana News: कैराना में पार्क व स्टेडियम बनवाने की मांग, सौंपा ज्ञापन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नगर में तीन पार्क व दो स्टेडियम बनवाए जाने की मांग की है। सोमवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। Kairana News

बताया कि कैराना कस्बे व देहात क्षेत्र की आबादी दो लाख से अधिक है। कैराना लोकसभा व विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र होने के साथ ही एक ऐतिहासिक नगर है। परन्तु, विकास की दृष्टि से यह क्षेत्र अत्यंत पिछड़ा हुआ है। इस क्षेत्र के युवा विभिन्न सुरक्षा बलों से जुड़ी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए सड़कों पर दौड़ लगाने को विवश है। यहीं नही, शहर के सामान्य व्यक्ति के टहलने अथवा शारीरिक व्यायाम के लिए भी कस्बे में कोई सुरक्षित स्थान नही है। मानसिक तनाव से जूझ रहे अनेक लोग पार्क न होने के कारण दिन-प्रतिदिन तनाव वृद्धि का शिकार हो रहे हैं। Kairana News

नगर में स्थित स्कूल व कॉलेजों में परीक्षाओं के चलते नियमित रूप से व्यायाम कर पाना सम्भव नही है। यह सब सुविधाएं कस्बे व क्षेत्र के लोगो को चार दशक पूर्व प्राप्त हो जानी चाहिए थी, परन्तु जिम्मेदारों की उदासीनता के चलते यहां के नागरिक इन सुविधाओं से आज तक वंचित है। पत्र में जनहित को ध्यान में रखते हुए कस्बे के शामली रोड, पानीपत रोड, कांधला रोड व कैराना बाईपास जैसे स्थानों पर पार्क व स्टेडियम निर्माण करवाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान कुर्रत मेहदी, सचिन राजपूत, फ़रमान सिद्दीकी, शुऐब अंसारी, फैसल, तालिब, शाहजान, समी व अरशद आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– चाय वाले ने वकील से नौकरी के नाम पर सात लाख ठगे