कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: किसान मजदूर भारतीय संगठन के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर गांव के श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की है। शुक्रवार को किसान मजदूर भारतीय संगठन के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी आमिर अली तहसील मुख्यालय पर स्थित एसडीएम कार्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा।बताया कि गांव में स्थित श्मशान घाट में अंत्येष्टि स्थल पर कोई टीन शेड अथवा कमरा आदि नही बना है। Kairana News
मृतक व्यक्ति की अंत्येष्टि के दौरान श्मशान घाट में जाने वाले लोगो के लिए बैठने की कोई व्यवस्था नही है, जिसके चलते उन्हें बारिश अथवा कड़ी धूप में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इसके अलावा, श्मशान घाट में लोगो के लिए पीने अथवा हाथ-पैर धोने के लिए पानी की भी कोई व्यवस्था नही है। मामले के सम्बंध में कई बार अधिकारियों को अवगत कराया जा चुका है, लेकिन कोई कार्यवाही नही हुई। पत्र में श्मशान घाट में लोगो के लिए बैठने की व्यवस्था, चहारदीवारी एवं सौंदर्यीकरण कराए जाने की मांग की गई है। इस दौरान आसिफ चौधरी, अमजद चौधरी, नरेन्द्र चौहान मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Bribe: जेई 50 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों काबू