मॉब लिंचिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, सौंपा ज्ञापन

Kairana News
Kairana News : मॉब लिंचिंग के आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग, सौंपा ज्ञापन

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। Kairana News: कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के जिलाध्यक्ष नदीम अहमद एडवोकेट ने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपकर छत्तीसगढ़ में घटित मॉब लिंचिंग की घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मृतक आश्रितों को मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है। शनिवार को कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के शामली जिलाध्यक्ष नदीम अहमद एडवोकेट संगठन के कार्यकर्ताओं के साथ में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। Kairana News

जहां पर उन्होंने देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि विगत 07 जून को जनपद सहारनपुर निवासी सद्दाम कुरैशी अपने चचेरे भाई गुड्डू खान व चांद मियां के साथ में छत्तीसगढ़ के महासमुंद से रायपुर मवेशी लेकर जा रहा था। इसी दौरान आरंग में महानदी के पुल पर भीड़ ने उन्हें रोक कर हमला कर दिया, जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गए। पुलिस को तीनों युवक गम्भीर अवस्था में पुल के नीचे पड़े मिले। इनमें से दो युवकों की उसी दिन मौत हो गई तथा घटना के चश्मदीद गवाह तीसरे युवक सद्दाम ने भी 18 जून को उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। Kairana News

पत्र में बताया गया कि मॉब लिंचिंग के ज्यादातर आरोपी आजाद घूम रहे है। ऐसा प्रतीत होता है कि सरकार के संरक्षण में कानून-व्यवस्था पर हमला किया गया है। ज्ञापन-पत्र में घटना में शामिल आरोपियों की गिरफ्तारी, जिलाधिकारी एवं एसपी को निलंबित किये जाने तथा मृतक आश्रितों को मुआवजा व सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की गई है। इस दौरान आरिफ अली एडवोकेट, रमीज रजा एडवोकेट, आसिफ चौहान एडवोकेट, आसिफ जंग, तस्लीम खान, साहिल हसन, फाजिल चौहान, तसव्वर अली, शहजाद मलिक एडवोकेट, परवेज जंग एडवोकेट, इसराइल अब्बासी एडवोकेट, अनिरुद्ध शर्मा, शमशाद अहमद, मुस्तकीम मल्लाह, बिलाल, जबरदीन, मुनव्वर, इनाम, अब्दुल खालिक, इंतजार, फजल, राशिद आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– नेहरु वर्ल्ड स्कूल में युवा नेताओं का अभ्योदय