डीपू होल्डरो ने अपनी मांगों को लेकर डीएफएससी को सौंपा ज्ञापन।

Memorandum submitted by depot Holders to DFSC regarding their demands
पानीपत (सन्नी कथूरिया) । पानीपत की डिपो होल्डर एसोसिएशन के सदस्य आज अपनी मांगों को लेकर लघु सचिवालय में इकट्ठे हुए। आज कमीशन की मांग को लेकर डीएफएससी से मुलाकात कर में ज्ञापन सौंपा। डिपो होल्डर एसोसिएशन के प्रधान मुकेश कन्हैया ने बताया कि कोरोनावायरस के चलते सभी डिपो होल्डर महीने में दो बार राशन का वितरण कर रहे हैं। लेकिन उन्हें समय पर कमीशन नहीं मिल रहा ।जिसके चलते उन्हें काफी निराशा और परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ।इसके अलावा उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से सभी डिपो होल्डर को डीआरटीएस का राशन भेजा गया था जो पिछले दो-तीन महीनों से डिपो पर पड़ा हुआ है यदि जल्द ही इस राशन का वितरण नहीं किया गया तो यह खराब हो सकता है इसलिए बीआरटीएस राशन को जल्द बटवाया जाए।कन्हैया ने कहा कि डीआरडीएस राशन के कारण उन्हें दुकानों का किराया भी अपनी जेब से भरना पड़ रहा है उन्होंने मांग करते हुए कहा कि जल्द से जल्द डीपू होल्डर का कमीशन दिलाया जाए और डीआरटीएस राशन का भी वितरण कराया जाए।उन्होंने यह भी कहा कि सरकार के आदेशानुसार सभी डिपो होल्डर के द्वारा मास्क और सैनिटाइजर फ्री में बांटने का कहा गया था जो कि अभी तक किसी भी डिपो होल्डर को नहीं दिए गए।

दूसरी ओर इस बारे में क्या कहते हैं

जिला खाद्य एवं आपूर्ति नियंत्रक मंजुला दहिया का कहना है कि डिपो होल्डरों की समस्याओं के बारे में सरकार को लिखा गया है जल्द ही इनकी समस्याओं का समाधान कराया जाएगा

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।