निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम को सौंपा | Kairana News
- कहा, देशभर में कहीं पैदा न हो तेलंगाना के ‘कांचा गचीबावली जंगल’ जैसी स्थिति
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: कस्बे के निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना को सौंपा है। उन्होंने ज्ञापन-पत्र में तेलंगाना के ‘कांचा गचीबावली जंगल’ जैसी स्थिति का जिक्र करते हुए पर्यावरण संरक्षण एवं संतुलन के लिए जंगलों के अंधाधुंध कटान पर सख्ती से रोक लगाए जाने की मांग की है। Kairana News
मंगलवार को निरन्तर तत्पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ता अध्यक्ष शमून उस्मानी के नेतृत्व में तहसील मुख्यालय पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संबोधित एक ज्ञापन-पत्र एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव को सौंपा। बताया कि हाल ही में तेलंगाना सरकार ने विकास के नाम पर हैदराबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के पास 400 एकड़ में फैले कांचा गचीबावली जंगल को काटकर पर्यावरण को भयंकर नुकसान पहुंचाने का दुःखद प्रयास किया है। प्रदेश सरकार ने मानवीय व प्राकृतिक नियमों को दरकिनार करके बुलडोजर से जंगल काटने का कार्य किया है। हालांकि सर्वोच्च न्यायालय द्वारा मामले पर संज्ञान लिए जाने से फिलहाल जंगल के काटे जाने का कार्य बंद है, परन्तु देश के अन्य राज्यों में भी इस तरह जंगलों के विनाश किये जाने की प्रबल संभावनाएं मौजूद है। Kairana News
राजनीति से ऊपर उठकर पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता है। जलवायु परिवर्तन सरीखी चिंता सम्पूर्ण विश्व समुदाय के समक्ष चुनौती बनी हुई है। पर्यावरणीय संरक्षण के लिए जैव विविधता का होना अत्यंत आवश्यक है। राज्य सरकारों द्वारा समय-समय पर विकास के नाम पर अंधाधुंध जंगल काटे जाते रहे है। सरकारें पेड़ लगाने के दावे करती है, परन्तु उनके संरक्षण में रुचि नही दिखाती। ज्ञापन-पत्र में पर्यावरण संरक्षण के लिए एडवाइजरी जारी करके देशभर में जंगलों के अंधाधुंध कटान पर पूर्ण रूप से रोक लगाए जाने की मांग की गई है। इस दौरान फरमान सिद्दीकी, सुहैल, माज चौधरी, फैसल आदि मौजूद रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सावधान! लिंक नही अब फोटो भी करेगी, बैंक अकाउंट खाली: एसपी