जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक सदस्य छह पिस्तौलों सहित गिरफ्तार

Amritsar News
Amritsar News: जग्गू भगवानपुरिया गैंग का एक सदस्य छह पिस्तौलों सहित गिरफ्तार

पुलिस ने किया अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का पर्दाफाश

अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Jaggu Bhagwanpuria Gang: पंजाब में काउंटर इंटेलिजेंस (सीआई) अमृतसर की टीम ने जग्गू भगवानपुरिया गैंग के एक सदस्य को छह पिस्तौलों और 10 कारतूसों के साथ गिरफ्तार कर अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने शनिवार को बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान तरनतारन के गांव वड़िंग सूबा सिंह के निवासी गुरबाज सिंह के रूप में हुई है। उल्लेखनीय है कि आरोपी हत्या के प्रयास, लूटपाट, एनडीपीएस एक्ट और शस्त्र अधिनियम के उल्लंघन से संबंधित लगभग आठ आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। Amritsar News

यादव ने बताया कि सीआई अमृतसर की टीम को विश्वसनीय सूत्रों से पुख्ता सूचना मिली थी कि आरोपी गुरबाज सिंह और उसका साथी जग्गू भगवानपुरिया गैंग के सक्रिय सदस्य हैं और उनके पास अवैध हथियार हैं, जिनका उपयोग वे सीमावर्ती राज्य में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए करने वाले हैं। मिली जानकारी से यह भी पता चला कि गुरबाज सिंह ने अमृतसर-तरनतारन बाइपास हाईवे पर इंडियन इंस्टीट्यूट आॅफ मैनेजमेंट अमृतसर के इलाके में चर्च के पास किसी को हथियार सौंपने थे। उन्होंने कहा कि इस पर पुलिस टीमों ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए उक्त इलाके में छापेमारी की और आरोपी के कब्जे से हथियार और गोलियां बरामद कर उसे सफलतापूर्वक गिरफ्तार कर लिया।

डीजीपी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बरामद किए गए हथियार मध्यप्रदेश से तस्करी कर पंजाब लाए गए थे, ताकि इन्हें आपराधिक गतिविधियों में इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस टीमों ने इस मॉड्यूल के प्रमुख सदस्य की भी पहचान कर ली है, जो गैंगस्टर जग्गू भगवानपुरिया के सीधे संपर्क में है, और उसे पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस सप्लाई चेन और अवैध हथियारों के व्यापार में शामिल अन्य व्यक्तियों का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है। Amritsar News

यह भी पढ़ें:– हर साल 19,000 से अधिक सरकारी स्कूलों में होती हैं प्रबंधन समिति की बैठकें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here