…वर्षों बाद मिलीं बचपन की सहेलियां तो हो गई आंखें नम’

Sirsa News
...वर्षों बाद मिलीं बचपन की सहेलियां तो हो गई आंखें नम’

‘मेला तीयां दा’ में महिलाओं ने की सरपंच के इस कदम की सराहना

ओढां (सच कहूँ/राजू)। तीज पर्व के उपलक्ष्य में गांव मलिकपुरा में ग्राम पंचायत व ग्रामीणों के सहयोग से ‘मेला तीयां दा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मेले में पंजाबी सभ्याचार को प्रस्तुत करती शानदार झलकियां देखने को मिली। इस मेले में गांव की बेटियों के साथ-साथ आस-पड़ोस के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या महिलाओं ने शिरकत की। तीज के त्यौहार पर सुंदर पहनावे में सजकर आई महिलाओं ने पंजाबी बोलियां, गीत व गिद्दा प्रस्तुत कर समां बांध दिया। Sirsa News

बीती यादें फिर से ताजा हो गईं | Sirsa News

इस मेले में झूले लगाए गए जिनका छोटी बच्चियों के साथ-साथ बुजुर्ग महिलाओं ने भी खूब आनंद लिया। इस मेले में महिलाएं वर्षों बाद अपनी सहेलियों से मिलकर भावुक हो गई। उन्होंने ग्राम सरपंच अर्शदीप कौर सरां के इस कदम की सराहना करते हुए कहा कि उनकी वजह से उनकी बीती यादें फिर से ताजा हो गईं। मेले में पहुंची गांव की बेटी 60 वर्षीय सुखमंदर कौर ने बताया कि उसकी शादी 42 वर्ष पूर्व हुई थी। वह विवाह के बाद 1-2 बार ही तीज के त्यौहार पर आई थी।

30 साल बाद तीज पर गांव में आकर व अपनी सहेलियों से मिलकर बहुत अच्छा लगा। वहीं परविन्द्र कौर, गुरप्रीत कौर, कर्मजीत कौर सहित अन्य महिलाओं ने भी अपने विचार रखे। ग्राम सरपंच अर्शदीप कौर ने बताया कि इस पर्व पर उनका प्रयास था कि पूरे गांव की बेटियां व महिलाएं एकत्रित होकर अपनी विरासती यादों को समेट सकें। Sirsa News

Public Holiday : 9 अगस्त को छुट्टी का ऐलान! सभी स्कूल, कॉलेज, बैंक व सरकारी कार्यालय रहेंगे बंद, आदे…