मीरापुर (सच कहूँ न्यूज)। Hariyali Teej: उत्तर भारत के प्रसिद्ध त्योहार हरियाली तीज के अवसर पर शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और अपनी कला का प्रदर्शन किया। Meerapur News
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गरिमा कक्षा 12 ब (रामानुजन हाउस), द्वितीय स्थान पर प्रिया कक्षा 12 ब (भास्कर हाउस) और तृतीय स्थान पर इशिका कक्षा 9 अ (खुराना हाउस) रहीं। विजेताओं को सम्मानित करते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल हमारी सांस्कृतिक धरोहर को जीवित रखती हैं बल्कि विद्यार्थियों को अपनी कला और संस्कृति के प्रति गर्व महसूस करने का अवसर भी प्रदान करती हैं।
विद्यालय प्रांगण में सभी ने मिलकर इस त्योहार का आनंद लिया और विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। छात्राओं के लिए आयोजित मेहंदी प्रतियोगिता के बाद सभी शिक्षिकाओं ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं के माध्यम से तीज का आनंद लिया। इस समारोह में कई चरणों से गुज़रते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से शिक्षिका शमा परवीन को विशेष रूप से ‘मिस तीज’ का खिताब दिया गया। शमा परवीन ने न केवल अपने प्रदर्शन से सबको प्रभावित किया बल्कि अपने अनुकरणीय उत्साह और खेल भावना से भी सबकी सराहना प्राप्त की। विद्यालय की कोऑर्डिनेटर दीप्ति व्यास को ‘मिस एवरग्रीन’ के खिताब से सुशोभित किया गया। Meerapur News
इस उत्सव का समापन विद्यालय की संरक्षिका गीता शर्मा और विद्यालय प्रबंधक शिखा शर्मा द्वारा किया गया। उन्होंने सभी प्रतिभागियों और विजेताओं को बधाई दी और उनके प्रयासों की सराहना की। गीता शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “इस प्रकार की प्रतियोगिताएँ न केवल हमारे त्योहारों की खुशी को बढ़ाती हैं, बल्कि हमें एकजुटता और सामूहिक प्रयास के महत्व को भी समझाती हैं।”
शिखा शर्मा ने भी सभी शिक्षिकाओं की प्रशंसा करते हुए कहा, “आप सभी ने अपने उत्साह और सक्रिय भागीदारी से इस आयोजन को सफल बनाया है। आशा है कि भविष्य में भी इसी प्रकार की प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी जो हमारे विद्यालय की परंपरा को और मजबूत बनाएँगी। Meerapur News
इस कार्यक्रम ने सभी को न केवल मनोरंजन और उत्साह से भर दिया, बल्कि शिक्षिकाओं के बीच मित्रता और सहयोग की भावना को भी प्रोत्साहित किया। प्रतियोगिता के समापन पर सभी ने एक दूसरे को बधाई दी और मिठाइयाँ बांटी, जिससे त्योहार का आनंद और बढ़ गया। Meerapur News
यह भी पढ़ें:– अपना दल एस के कार्यकर्ताओं की हुई बैठक