मुंबई (सच कहूँ न्यूज़)। Mehfilm Fest: हाल ही में बीती 24 दिसम्बर को SIES कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स के बीएमएम विभाग द्वारा फ्रेम्स फिल्म फेस्टिवल के 22वें संस्करण में ‘मेहफिल्म’ नाम से एक शानदार सांस्कृतिक शाम का आयोजन किया गया। फेस्ट प्रतिनिधि ने सच कहूँ को बताया कि यह कार्यक्रम रचनात्मकता, कहानी कला और रंगमंच उत्कृष्टता का एक अनूठा समागम साबित हुआ। कार्यक्रम स्थल पर मेहमानों के आगमन से ही उत्साह और उम्मीद का माहौल बन गया था।
कॉलेज के विभिन्न विभागों से कलाकारों ने अपनी प्रस्तुतियों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत हॉस्पिटैलिटी, मार्केटिंग और सिलेक्शन कमेटी की टीम के धमाकेदार प्रदर्शन से हुई, जिसे दर्शकों की जोरदार तालियां मिलीं। इसके बाद सिक्योरिटी और मीडिया पीआर की टीम ने एक मजेदार स्किट पेश की, जिसने दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर दिया।
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि “क्रिएटिव्स और एडमिन टीम ने अपनी कलात्मक प्रस्तुति से सबका दिल जीता। प्रोमोशंस, डीसी और सीआर की टीम ने अपनी ऊर्जावान प्रस्तुति से माहौल को और भी रंगीन बना दिया। कार्यक्रम का समापन सेलेब पीआर, टेक्निकल्स और वीए टीम के शानदार प्रदर्शन से हुआ।“
प्रतिनिधि ने आगे बताया कि शाम यादगार बनाने के लिए रंगमंच की एक हिट फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसने सभी दर्शकों को बांध कर रखा। इससे पहले एक छोटा कमर्शियल भी दिखाया गया।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों, आयोजकों और दर्शकों का विशेष आभार व्यक्त किया गया। हर विभाग के योगदान को सराहा गया और टीम वर्क की भावना को रेखांकित किया गया। यह शाम मनोरंजन और सहयोग का एक बेहतरीन उदाहरण बनकर सभी आंगतुकों व सहभागियों की यादों में बस गई।
इस तरह फ्रेम्स फिल्म फेस्टिवल का यह संस्करण कला, संस्कृति और सिनेमा के प्रति समर्पण का एक जीवंत प्रमाण बनकर उभरा।
यह भी पढ़ें:– Cyber Fraud: कृप्या ये खबर जरूर पढ़ें, लोग साइबर धोखाधड़ी की तत्काल सूचना देने के लिए डायल करें ये नम्बर….