J&K Election Results 2024: महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में रचा ‘इतिहास’!

J&K Election Results 2024
J&K Election Results 2024: महबूबा मुफ़्ती की पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर में रचा 'इतिहास'!

J&K Election Results 2024 Updates: जम्मू-कश्मीर (एजेंसी)। जहां एक तरफ हरियाणा विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, कांग्रेस से बहुमत से भी एक कदम आगे चल रही है, वहीं जम्मू और कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन से भाजपा पीछे चल रही है। ऐसा एक मीडिया रिपोर्ट में चुनाव आयोग के रुझानों में दिखाया गया है। J&K Election Results 2024

दोनों विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती सुबह 8 बजे शुरू हुई। जम्मू कश्मीर में, एनसी-कांग्रेस गठबंधन ने 49 सीटों के साथ बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं दूसरी ओर भाजपा 1 सीट पर आगे है, और उसने 28 सीटें जीत ली हैं। चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार, हरियाणा में भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार करके 31 सीटें जीत चुकी है और 18 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि कांग्रेस 30 सीटें जीत चुकी है और 6 सीटों पर आगे है।

दोनों विधानसभाओं में 46 सीटों पर बहुमत होगा। हरियाणा की 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को एक चरण में मतदान हुआ था, जिसमें लगभग 68 प्रतिशत मतदान हुआ था। जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में मतदान हुआ – 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर – इसकी 90 सीटों के लिए, जिसमें 63.88 प्रतिशत मतदान हुआ। Assembly Election 2024

10 साल में पहली बार जम्मू-कश्मीर में चुनाव | J&K Election Results 2024

जम्मू-कश्मीर के लिए, यह 10 साल में पहला विधानसभा चुनाव था। अगस्त 2019 में अनुच्छेद 370 के तहत विशेष दर्जा समाप्त होने के बाद यह केंद्र शासित प्रदेश में पहला विधानसभा चुनाव भी था। 2014 के विधानसभा चुनावों में, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और भाजपा ने एक दुर्लभ गठबंधन सरकार बनाई थी, जिसमें दिवंगत मुफ्ती मोहम्मद सईद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री थे। हालांकि, सरकार लंबे समय तक नहीं चल पाई, क्योंकि भाजपा ने 2018 में गठबंधन से अपना नाम वापस ले लिया। तब से जम्मू-कश्मीर केंद्र शासित प्रदेश के अधीन है। केंद्र शासित प्रदेश में अब 2018 के बाद पहली बार निर्वाचित सरकार बनने की संभावना है J&K Election Results 2024

नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और कांग्रेस ने गठबंधन के तहत 2024 में जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव लड़ा था। भाजपा, पीडीपी, कुछ क्षेत्रीय दल और निर्दलीय मुख्य खिलाड़ी हैं। पीडीपी ने अपना पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए सिर्फ 3 सीटें जीती हैं वहीं अन्य ने 9 सीटें जीती हैं। पीडीपी ने सबसे कम 3 सीटें लेकर निम्न स्तर पर यह इतिहास बनाया है। J&K Election Results 2024

Arvind Kejriwal: हरियाणा रिजल्ट को देखकर ‘आप’ का ‘विलाप’! ओवर कॉन्फिडेंस को …