गांव जस्सी बागवाली के पहले शरीरदानी बने
भटिंडा (मनप्रीत सिंह)। डेरा सच्चा सौदा की शिक्षाओं पर चलते हुए ब्लॉक बांडी के गांव जस्सी बागवाली के डेरा श्रद्धालु मेहर सिंह इन्सां का शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए दान किया गया। मेहर इन्सां के सुपुत्र भोला इन्सां ने बताया कि उन्होंने जीते-जी शरीरदान व नेत्रदान करने का प्रण किया था जिसे उन्होंने पूरा करते हुए शरीर मेडिकल रिसर्च के लिए आदेश इंस्टीट्यूट आफ रिर्सच कॉलेज भुच्चो को दान किया।
उन्होंने बताया कि उनकी आंखें भी दान की गई जो दो अंधेरी जिंदगीयों को रोशन करेंगी। इस मौके मृतक की बेटियों ने अर्थी को कंधा दिया। इस मौके जिला पच्चीस मैंबर सुखतेज इन्सां, ब्लॉक 15 मैंबर मलकीत इन्सां, बलदेव इन्सां, रणवीर इन्सां, सुखदीप इन्सां के इलावा रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने अंतिम यात्रा में शिरकत की।
शरीर दान करना पुण्य का काम: डॉ. अमित
आदेश अस्पताल के डॉ. अमित सिंगला ने मेडिकल के छात्र मृतक शरीर पर विभिन्न प्रकार के शोध करते हैं जो मेडिकल क्षेत्र में कई नई खोजों के लिए काम आते हैं। उन्होंने कहा कि चाहे वैज्ञानिक युग में कई कंप्यूटर सॉफ्टवेयर हैं लेकिन असल में विद्यार्थी प्रैक्टीकल से ही सीखता है।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।