कोटा (सच कहूँ न्यूज)। आज के समय में नौजवान बच्चे जन्मदिन मनाने के लिए फिजूल खर्च कर दिखावा करते हैं, शराब पार्टियां करते हैं और घूमने जाते हैं इस तरह अपने धन का अपव्यय कर जन्मदिन मनाते हैं। लेकिन इसके उलट मेघा इन्सां(Megha-Insan) ने अपना जन्मदिन मनाने के लिए एक अनोखा तरीका अपनाया। उन्होंने अपने दोस्तों के साथ उन बच्चों के बारे में जन्मदिन मनाने का सोचा जिन्हें केक भी नसीब नहीं होता।
सेवादार राजेन्द्र सिंह हाड़ा के अनुसार कोटा की मेघा इन्सां व उनके दोस्त मिलकर विनोबा भावे नगर स्थित झुग्गी झोपड़ियों में पहुंचे और बच्चों को फल फ्रूट जैसे किन्नू, केले, चॉकलेट व बिस्किट वितरित किए। बच्चों के साथ केक भी काटा व उन्हें खिलाया और बच्चों को मास्क भी बांटे। इस मौके पर बच्चों एवं उनके परिजनों को कोरोना बचाव का संदेश दिया व मास्क भी वितरित किये।
केक फल चॉकलेट बिस्किट इन सब चीजों को पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे और बच्चों ने भी मेघा(Megha-Insan) को जन्मदिन की बधाइयां दी और धन्यवाद दिया। इस मौके पर मेघा के साथ शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग की सेवादार रेनू इन्सां, स्वाति इन्सां, संजू, विद्या व राहुल भी उपस्थित रहे। मेघा ने बताया कि उन्हें इस प्रकार जन्मदिन मना कर बहुत खुशी हुई। यह कार्य उन्होंने अपने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा से किया।
गुरुजी फरमाते हैं कि हमें हर खुशी के अवसर पर मानवता भलाई के कार्य करने चाहिए इसी बात को ध्यान में रखते हुए गुरुजी की प्रेरणा से उन्होंने फिजूलखर्ची करने के बजाय झोंपड़ियों में रहने वाले बच्चों के साथ जन्मदिन मनाया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।