20 लाख से अधिक अभिभावक लेंगे भाग | Punjab News
- शिक्षक सितंबर माह में हुई परीक्षाओं का परिणाम करेंगे जारी
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। Chandigarh News: पंजाब सरकार द्वारा 22 अक्टूबर 2024 को राज्यभर के सरकारी स्कूलों में तृतीय अभिभावक-शिक्षक बैठक (पीटीएम) का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने बताया कि यह कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक चलेगा। इस बैठक में शिक्षक, विद्यार्थी, उनके अभिभावक, स्कूल प्रबंधन समितियां और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति मिलकर स्कूल शिक्षा की व्यवस्थाओं में सुधार पर चर्चा करेंगे। Punjab News
शिक्षकों-अभिभावकों के बीच संवाद
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बच्चों की प्रगति पर फीडबैक साझा करना है। इससे अभिभावक जान सकेंगे कि उनके बच्चे स्कूल में क्या कर रहे हैं और स्कूल के बाद उनकी गतिविधियां क्या हैं। अभिभावक इस मौके पर बच्चों के भविष्य के बारे में सुझाव देने के साथ ही यदि कोई शिकायतें हों, तो उन्हें भी साझा कर सकेंगे। बैठक में सितंबर महीने में हुई परीक्षाओं का परिणाम भी अभिभावकों के साथ साझा किया जाएगा। मुख्यमंत्री की अगुवाई में शिक्षा विभाग द्वारा पंजाब के 20,000 सरकारी प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में मेगा पीटीएम का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें 20 लाख से अधिक अभिभावक भाग लेंगे।
अभिभावकों को आमंत्रण | Punjab News
स्कूल शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने अभिभावकों को मेगा पीटीएम में शामिल होने का निमंत्रण देते हुए कहा कि इस आयोजन में भाग लेकर वे शिक्षा क्रांति का गवाह बनें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान भी इस मेगा पीटीएम में राज्य के किसी न किसी सरकारी स्कूल में शामिल होंगे। इसके अलावा, सरकार द्वारा सरकारी स्कूलों में कई सुधारात्मक कदम उठाए गए हैं, जिसमें कैंपस मैनेजर, सुरक्षा गार्ड, क्लासरूम, लैब्स, और ट्रांसपोर्ट सेवाएँ शामिल हैं।
यह भी पढ़ें:– महिला किन्नरों को मारपीट करके किया घायल