Eye Screening Camp: 7203 मरीजों की जांच, 96 मरीजों के हुए आपरेशन

Eye Screening Camp
Eye Screening Camp

28वां ‘याद-ए-मुर्शिद’ फ्री आई कैंप | Eye Screening Camp

  • कैंप के तीसरे दिन तक 7203 की हुई जांच
  • मरीजों के साथ आए परिजन ऐसी सेवाभावना को देखकर वाहवाही करते नहीं थक रहे।
  • महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग वार्ड बनाए गए हैं।

सरसा (सुनील वर्मा)। डेरा सच्चा सौदा में 28वां ‘याद-ए-मुर्शिद’ परमपिता शाह सतनाम जी महाराज फ्री आई कैंप में अब तक 96 आपरेशन हो चुके हैं। जबकि 7203 लोगों की जांच हो चुकी है।

कैंप में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया रविवार तक जारी रहेगी।कैंप के तीसरे दिन शनिवार को भी शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में कैंप के चयनित मरीजों के आँखों के आप्रेशन जारी रहे।

96 मरीजों के आप्रेशन

अस्पताल में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस आप्रेशन थियेटर में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा दूसरे दिन तक 96 मरीजों के आप्रेशन किए गए। वहीं कैंप के तीसरे दिन तक 7203 मरीजों की जांच हो चुकी थी। अभी भी जांच लगातार जारी है। कैंप के लिए रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए अभी भी लाइनें लगी हुई थीं।

सेवादारों की सेवा का हर कोई कायल | Eye Screening Camp

शिविर में नेत्र संबंधी चैकअप स्पेशलिस्ट एवं सुपर स्पेशलिस्ट चिकित्सकों द्वारा नि: शुल्क किया जा रहा है। उन्हें दवाइयां भी नि: शुल्क प्रदान की जा रही हैं।

दूर-दराज से पहुंचे मरीजों की सुविधा के लिए डेरा सच्चा सौदा द्वारा व्यापक स्तर पर प्रबंध किए गए है।मरीजों की संभाल में शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के हजारों सेवादार लगे हुए हैं।

सर्दी के मौसम के मद्देनजर मरीजों के लिए 5 हजार गर्म कपड़ों की प्रबंध किया गया है। इसके अलावा बस स्टैंड से मरीजों को लेकर आने की भी व्यवस्था की गई है।

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।