बैठक : सभी सांसदों की संसद में उपस्थिति अनिवार्य; गैरमौजूद रहने का कोई बहाना नहीं चलेगा: मोदी

Meetings / Modi said - Presence of all MPs in Parliament is compulsory; No excuse for absence

भाजपा संसदीय दल की बैठक में मोदी ने कहा कि सांसद राजनीति के साथ सामाजिक कार्यों से भी जुड़ें

प्रधानमंत्री ने बैठक में देश को 2025 तक टीबी मुक्त करने का लक्ष्य दिया

नई दिल्ली। भाजपा संसदीय दल की बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सांसदों की उपस्थिति पर कड़ा रुख (Meetings / Modi said – Presence of all MPs in Parliament is compulsory; No excuse for absence) अपनाया है। उन्होंने कहा कि सत्र के दौरान संसद से गैरमौजूद रहने का कोई बहाना नहीं है। सभी के लिए जरूरी है कि वे संसद में उपस्थित रहें। प्रधानमंत्री ने संसदीय ड्यूटी से गायब रहने वाले मंत्रियों की लिस्ट भी शाम तक मांगी है। संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी ने बैठक खत्म होने के बाद यह जानकारी दी। संसदीय दल की बैठक में गृहमंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस जयशंकर भी मौजूद थे।

सांसद तय करें कि सरकारी स्कीम आम लोगों तक पहुंचे

जोशी ने बताया कि प्रधानमंत्री ने सांसदों को लोगों से सीधे जुड़ने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने (Meetings / Modi said – Presence of all MPs in Parliament is compulsory; No excuse for absence) सांसदों से यह भी सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर नागरिक तक पहुंचे। जोशी ने कहा कि दुनिया में टीबी को खत्म करने का लक्ष्य 2030 का रखा गया है, लेकिन प्रधानमंत्री 2025 तक देश को टीबी मुक्त करना चाहते हैं। उन्होंने सांसदों (Meetings / Modi said – Presence of all MPs in Parliament is compulsory; No excuse for absence) को इस दिशा में काम करने के निर्देश भी दिए।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करे।