नयी दिल्ली स्टेशन के पुनर्विकास के लिए निविदा से पहले हितधारकों के साथ बैठक

Meeting with stakeholders

नई दिल्ली (एजेंसी)। नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के नये सिरे से पुनर्विकास के लिए निविदा से पहले रेल भूमि विकास प्राधिकरण (आरएलडीए) संबंधित हितधारकों के साथ 30 अप्रैल को एक बैठक करेगा। प्राधिकरण ने बताया कि ‘कोविड-19’ महामारी के कारण बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये की जायेगी। (Meeting with stakeholders) यह अपनी तरह का पहला और अनूठा प्रयोग होगा। भारतीय रेलवे ने नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के अत्याधुनिक वास्तुकला, सुविधाओं और सार्वजनिक सुविधाओं के साथ पुनर्विकास का जिम्मा आरएलडीए को सौंपा है। इस परियोजना को स्टेशन के ऊपर हवाई क्षेत्र और स्टेशन के आस-पास स्थित खाली रेलवे भूमि पर रियल एस्टेट विकास क्षमता की संभावनाओं को तलाशकर निजी क्षेत्र के साथ भागीदारी के जरिये ह्यसार्वजनिक-निजी भागीदारी पीपीपी मॉडल पर निष्पादित किया जाना है।

आरएलडीए ने 11 मार्च 2020 को नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास के लिए फीजबिलटी स्टडी, मास्टर प्लानिंग, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग और विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार करने के लिए सलाह सेवा प्रदान करने वाली कंपनी के चयन के लिए बोली आमंत्रित की है जिसमें जून 2020 के पहले सप्ताह तक बोली लगायी जा सकती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।