ट्रांसफर ड्राइव व गैर शैक्षणिक कार्यों से मना

Panchkula News
Panchkula News : ट्रांसफर ड्राइव व गैर शैक्षणिक कार्यों से मना

31 जुलाई को सीएम आवास करनाल में होगा प्रदर्शन:- धर्मेंद्र ढांडा

पंचकुला/जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: ट्रांसफर ड्राइव, गेस्ट की सेवानिवृत्ति पर कम्यूटेशन, गैर शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति, सफाई कर्मी भर्ती जैसे सभी तरह के बजट, एलटीसी आदि मुद्दों को लेकर शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ की निदेशक सैकेंडरी जितेन्द्र कुमार से शिक्षा सदन पंचकूला में राज्य प्रधान धर्मेंद्र ढांडा की अध्यक्षता में मीटिंग हुई। डेपूटेशन में प्रधान धर्मेंद्र ढांडा, महासचिव प्रभु सिंह, कोषाध्यक्ष संजीव सिंगला, चिरंजी लाल, कृष्ण नैन, सुखदर्शन, विजयपाल, विरेन्द्र सिंह कुरूक्षेत्र एंव सुरजीत सिंह फतेहाबाद शामिल रहे। Panchkula News

ढांडा ने बताया कि ट्रांसफर ड्राइव चलाने, गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने, चिराग़ योजना को वापस लेने, ड्राईंग, एचकेआरएन, वोकेशनल टीचर एंव गेस्ट टीचरों को पक्का करने, पैंशन बहाल करने, एच आर ए बढ़ाने, एसीपी व पदोन्नति में आड़े आने वाले सेवा नियमों में संशोधन करने, आश्रितों की चिकित्सा प्रतिपूर्ति हेतु बुढापा पैंशन को आय न मानने आदि पर सरकार स्तर कहकर असमर्थता जताई‌। माननीय निदेशक सैकेंडरी ने कहा कि इन नीतिगत मामलों पर सरकार ही कोई फैसला करेगी। इसको लेकर अध्यापक संघ ने 31 जुलाई को रोष स्वरूप मुख्यमंत्री हरियाणा के कैम्प कार्यालय करनाल में विशाल प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। सभी शिक्षकों को करनाल पहुंचने की अपील की।

वक्ताओं ने आगे मीटिंग में हुई चर्चा बारे बताया कि सभी तरह के बजट शीघ्र जारी कर दिए जाएंगे। अनुसूचित जाति, पिछड़ी जाति एंव लड़कियों को देय एकमुश्त एंव अन्य प्रोत्साहन राशियों बारे 16 जुलाई को जिला शिक्षा अधिकारियों की मीटिंग में लंबित मामलों की रिपोर्ट लेंगे।डाईट बाईट के वेतन बजट व मेडिकल बजट जारी कर दिया जाएगा, परन्तु एलटीसी की समस्या अभी हल नहीं हो पाएगी। एसीपी मामलों को जल्दी निपटा दिया जाएगा।अगर किसी का व्यक्तिगत लंबित रहता है तो अध्यापक संघ पूर्ण सहित निदेशक को भेजेगा। रेशनेलाईजैशन व पीरियड की साप्ताहिक संख्या पर कोई सहमति नहीं बनी।सभी स्कूलों में पूरे दिन का सफाई कर्मी देने पर निदेशक शीघ्र अपनी सिफारिशें व मांग सरकार को देंगे। Panchkula News

कंफर्म करने के मुद्दे पर सहमति बनी कि 2 साल की सेवा पूरी कर चुके सभी शिक्षकों को कंफर्म कर दिया जाएगा। पदोन्नति पर निदेशक महोदय ने आश्वासन दिया है कि आगामी 2 महीने के अंदर सभी केटेगरी की पदोन्नति सूची जारी कर दी जाएगी। पंजाबी व अंग्रेजी लेफ्ट आऊट की पदोन्नति 2-3 दिन में जारी होने का आश्वासन दिया है। मेवात माडल 78 टीजीटी टीचींग एंव नान टीचिंग का समायोजन शीघ्र कर दिया जाएगा। छुट्टियों में लिए जाने वाले गैर शैक्षणिक के बदले प्रति पूर्ति अवकाश देने पर सकारात्मक निर्णय शीघ्र लिया जाएगा।

वक्ताओं ने आगे बताया कि निदेशक महोदय ने आश्वासन दिया है कि इसी महीने सभी शिक्षकों के लिए जीआईएस नंबर अलाट कर दिये जाएंगे। मुख्य तौर पर निदेशक स्तर की समस्याओं पर सहमतियां व आश्वासन मिले हैं, परन्तु सरकार के स्तर की नीतिगत मामलों पर अपनी असमर्थता जताई। अध्यापक संघ का मानना है कि नीतिगत मांगें आंदोलन के दबाव में ही हल हो सकती हैं। इसलिए 31 जुलाई को मुख्यमंत्री हरियाणा के कैम्प कार्यालय करनाल में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचे।नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति व उसके लागू होने से पड़ने वाले दुष्प्रभावों से शिक्षा, बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों में भारी नाराजगी है। Panchkula News

यह भी पढ़ें:– Nepal Landslide: नेपाल में भूस्खलन की चपेट में आने से 12 की मौत, 65 लापता