समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद के लिए आवश्यक तैयारियां पूर्ण करें

Wheat Purchase

खरीद संबंधी बैठक में जिला कलक्टर ने दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

श्रीगंगानगर (सच कहूँ न्यूज)। समर्थन मूल्य पर प्रस्तावित गेहूं खरीद की तैयारियों के लिए जिला स्तरीय बैठक गुरुवार सुबह कलक्ट्रेट सभागार में जिला कलक्टर श्रीमती रुक्मणि रियार सिहाग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में जिला कलक्टर ने सभी अधिकारियों को खरीद संबंधित आवश्यक तैयारियां समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए।

जिला कलक्टर ने 1 अप्रैल 2022 से समर्थन मूल्य पर संभावित गेहूं खरीद के चलते एफसीआई, राजफेड, तिलम संघ के अधिकारियों और सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि समय रहते निविदा प्रक्रिया, बारदाना, उठाव और भंडारण सहित अन्य व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली जाएं। बेहतर प्रबंधन करते हुए खरीद प्रक्रिया निर्बाध तरीके से पूर्ण हो ताकि किसी भी स्तर पर परेशानी नहीं आए। उन्होंने कहा कि अगर सभी विभाग और अधिकारी आपसी समन्वय से काम करेंगे तो खरीद में कोई परेशानी नहीं आएगी। उठाव व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए उन्होंने संबंधित यूनियन के पदाधिकारियों से भी बातचीत कर उनकी समस्याएं निस्तारण के निर्देश दिए।

गेहूं खरीद के बाद उसके भंडारण और भुगतान के लिए भी समुचित प्रक्रिया अपनाकर कार्रवाई पर जोर देते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि उपखंड स्तर पर भी सभी अधिकारी आवश्यक व्यवस्थाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करें। बैठक में कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. जीआर मटोरिया ने अवगत करवाया कि जिले में इस बार गेहूं का 9 लाख एमटी उत्पादन संभावित है।

एफसीआई के डीएम चक्रेश कुलिश ने बताया कि जिले में समर्थन मूल्य पर खरीद केंद्रों की संख्या गत वर्ष की भांति यथावत रहेगी। इस बार 5.5 लाख एमटी गेहूं खरीद होने की संभावना है, लेकिन एफसीआई की ओर से 7 लाख एमटी खरीद के लिए तैयारियां की जाएंगी। इसके लिए 1 करोड़ 40 लाख बैग बारदाने की आवश्यकता होगी। अभी 35 लाख बैग बारदाना उपलब्ध है। जल्द ही आवश्यक बारदाना की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाएगी।

प्रर्वतक अधिकारी सुरेश कुमार ने भी बैठक में जिला कलक्टर सहित अन्य अधिकारियों को रसद विभाग से संबंधित बिन्दुओं से अवगत करवाया। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन भवानी सिंह पवार, एडीएम सतर्कता श्रीमती कमला अलारिया, एडिशनल एसपी सहीराम बिश्नोई, एसडीएम उम्मेद सिंह रतनू, कृषि विपणन अधिकारी दीपक अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

 

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।