पत्रकारिता की गिरते स्तर पर किया गहन चिंतन-मनन

Kairana News
Kairana News: पत्रकारिता की गिरते स्तर पर किया गहन चिंतन-मनन

नववर्ष के पहले दिन आयोजित हुई पत्रकार संगठन कैराना के कलमवीरों की बैठक

  • बैठक में वक्ताओं ने राष्ट्रवादी विचारधारा के प्रचार-प्रसार एवं लोकतंत्र की जड़े मजबूत करने पर दिया जोर

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: नववर्ष के पहले दिन पत्रकार संगठन कैराना के कलमवीरों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें पत्रकारिता के गिरते हुए स्तर एवं सुधार के बिंदुओं पर गहन चिंतन-मनन किया गया। Kairana News

बुधवार को पत्रकार संगठन कैराना के कलमवीरों की एक आवश्यक बैठक कस्बे के मुख्य पानीपत-शामली मार्ग पर चौधरी सिताब सिंह मार्किट में स्थित संगठन के कार्यालय पर आयोजित हुई, जिसकी अध्यक्षता संगठन के संरक्षक महराब चौधरी तथा कुशल संचालन संरक्षक सुधीर चौधरी ने किया। बैठक के दौरान क्षेत्र में पत्रकारिता के गिरते हुए स्तर पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इसके सुधार के बिंदुओं पर चर्चा हुई, जिसमें वक्ताओं ने विस्तृत रूप से अपने विचार व्यक्त किये। Kairana News

नवनियुक्त अध्यक्ष संदीप इन्सां ने बैठक में उपस्थित संगठन के सभी पत्रकार बन्धुओं को शुभकामनाएं ज्ञापित की तथा राष्ट्र व समाजहित में अपनी लेखनी का इस्तेमाल करने का आह्वान किया। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार ताराचंद सैनी, लेखक रियासत अली ताबिश, यूसुफ त्यागी, मौलवी बिलाल, सुनील धीमान, अंसार सिद्दीकी, मेहरबान अली कैरानवी, सलीम फारूकी, महताब शानू, सालिम अंसारी, सन्नी गर्ग, इरफ़ान चौधरी, पुनीत गोयल, स्वदेश पंवार, फिरोज खान, वाजिद अली, दीपक बालान, देवराज चौहान, सलमान चौधरी आदि मौजूद रहे। Kairana News

यह भी पढ़ें:– Roof Collapse: अचानक मकान की छत गिरी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here