हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। विधायक व कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी चौधरी विनोद कुमार ने गुरुवार को टाउन की नई धानमंडी स्थित एक प्रतिष्ठान में प्रबुद्ध व्यापारियों के साथ बैठक की। बैठक में कांग्रेस पर्यवेक्षक रणजोत सिंह, डॉ. सुरेश कुमार मौजूद वर्मा थे। बैठक में वक्ताओं ने कहा कि कांग्रेस सरकार के पिछले पांच साल के कार्यकाल में गरीब व अंतिम पंक्ति के व्यक्ति को जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला है। केन्द्र की मोदी सरकार ने जहां गरीब जनता की महंगाई से कमर तोडऩे में कोई कसर नहीं छोड़ी, वहीं कांग्रेस पार्टी के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत शिविर लगाकर आम जनता को राहत देने का काम किया है। Hanumangarh News
राजीव गांधी के सपने प्रत्येक व्यक्ति को आधुनिकता से जोडऩे को भी प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने पूर्ण करते हुए प्रत्येक महिला को आधुनिक मोबाइल फोन व तीन साल तक इन्टरनेट रिचार्ज भी नि:शुल्क दिया है। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के शहर अध्यक्ष जिनेन्द्र जैन ने कहा कि राज्य सरकार ने हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय पर कन्या महाविद्यालय, मेडिकल कॉलेज, फूड पार्क, सेंट्रल पार्क, डाइट, कृषि महाविद्यालय सहित अनेकों सौगातें देकर हनुमानगढ़ को शिक्षा नगरी के रूप में विकसित किया है। उन्होंने कहा कि चौधरी परिवार पिछले 50 वर्षों से हनुमानगढ़ की सेवा कर रहा है। इस दौरान कार्यकर्ताओं के मान-सम्मान में कोई कमी नहीं आई।
उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश की जनकल्याणकारी योजनाओं व हनुमानगढ़ में सबका मान-सम्मान बनाए रखना है तो विधायक चौधरी विनोद कुमार को विजयी बनाकर प्रदेश की सरकार में भागीदारी सुनिश्चित करना आवश्यक है। बैठक में पीसीसी सदस्य भूपेन्द्र चौधरी, बलवंत सिंह, कृषि उपज मंडी समिति अध्यक्ष अमरसिंह सिहाग, कृष्ण जैन, पंचायत समिति के पूर्व प्रधान दयाराम जाखड़, फूडग्रेन मर्चेंट्स एसोसिएशन संस्था अध्यक्ष संतराम जिन्दल, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देहात अध्यक्ष संदीप सिंह सिद्धू, विजय रोंता, अरुण कामरा, पवन, सुभाष सिंगला, मदनलाल मित्तल, संजय पूनिया,
गुरपाल सिंह, मदन धींगड़ा, सोहन सिंह, हरदयाल सिंह, देवेन्द्र जैन, जेपी गोदारा, कमल जैन, दयाराम शर्मा, कृष्ण गोदारा, सन्नी जुनेजा, सौरभ, श्रीकांत चाचाण, दर्शन गर्ग, कृष्ण अग्रवाल, भगवानाराम किरोड़ीवाल, दलीप सिंह, धर्मेंद्र काजला, रमेश गोयल, अशोक लाटा, चेतन दादरी, विनोद गोयल, नरोत्तम सिंगला, विनय सिंगला, कोमल सिंह, अरविन्द बिश्नोई, संजय बांठिया, मनोहर बंसल, ओम खदरिया, खजानचंद शिवनानी, रोहित जावा, जयंत जैन, बलदेव कुक्कड़, चन्दन मोंगा सहित कई अन्य व्यापारी मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा की ये कॉलोनियाँ हो रही हैं वैध, खट्टर सरकार का जनता हितैषी फैसला!