Congress: 16 अगस्त को “हरियाणा मांगे हिसाब” पिहोवा में, मुखरता से उठाएंगे जनसमश्याएँ -जसतेज संधू

Kurukshetra
Pehowa News: हरियाणा मांगे हिसाब कार्यक्रम को लेकर बैठक में भाग लेते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता।

कार्यक्रम के हल्का पिहोवा प्रभारी दिलबाग वाल्मीकि व सह प्रभारी अनिल चौहान ने ली बैठक | Kurukshetra

पिहोवा (सच कहूँ न्यूज) Pehowa News: 16 अगस्त को “हरियाणा मांगे हिसाब” कार्यक्रम के तहत दीपेंदर हुड्डा भारी जनसैलाब को सम्बोधित करेंगे व हल्का पिहोवा की समश्याओं को मुखरता से उठाएंगे यह जानकारी देते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता जसतेज सिंह संधू ने बताया कि इसको लेकर आज शनिवार को पिहोवा स्तिथ किसान रेस्ट हाउस में कांग्रेस पार्टी पदाधिकारियों की एक बैठक हुई, बैठक में “हरियाणा मांगे हिसाब” कार्यक्रम हल्का पिहोवा के प्रभारी दिलबाग सिंह वाल्मीकि व सह प्रभारी अनिल चौहान ने विशेष तौर पर शिरकत की, इस मौके पर तमाम पदाधिकारी व वरिष्ठ कार्यकर्ता शामिल हुए। Kurukshetra

इस मौके पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता जसतेज संधू ने कहा, “हरियाणा मांगे हिसाब पदयात्रा” का पिहोवा पहुंचने पर भव्य स्वागत किया जाएगा, जिसको लेकर गांव गांव जाकर सम्पर्क किया जा रहा है लोगों में भाजपा सरकार के प्रति रोष है, जनता बदलाव चाहती है हजारों की संख्या में लोग पिहोवा में जुटेंगे। Kurukshetra

इस मौके पर दिलबाग वाल्मीकि ने कहा की सभी कार्यकर्ता और नेता एकजुट होकर पार्टी हित में काम करेंगे, बूथ स्तर पर वरिष्ठ नेता मतदाताओं से रूबरू होंगे। इस बार कांग्रेस आक्रामक तरीके से चुनावी रण में उतरेगी और जीत का नया इतिहास रचेगी। इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता जसतेज संधू, जगदीश राठी, हरमनदीप सिंह विर्क, बाबा बलदेव सिंह, सतनाम वर्क, सुदेश धवन, अशोक गुप्ता, टीटू शर्मा, ओंकार शर्मा, गोपाल कौशिक, राकेश बधवार, कर्ण चट्ठा, सुखबीर ग्रेवाल, दिलजीत सिंह भट्टी आदि उपस्तिथ थे। Kurukshetra

यह भी पढ़ें:– पंजाब के सीएम भगवंत मान 12 अगस्त को रानियां आएंगे