जाखल पुलिस थाना में सभी बीट इंचार्ज एवं चौकी प्रभारी की बैठक लेते हुए टोहाना डीएसपी ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए

Fatehabad News
Jakhal News: जाखल पुलिस थाना में सभी बीट इंचार्ज एवं चौकी प्रभारी की बैठक लेते हुए टोहाना डीएसपी ने विशेष दिशा निर्देश जारी किए

जाखल (सच कहूँ/तरसेम सिंह)। Jakhal News: टोहाना डीएसपी उमेद सिंह ने बैठक लेते हुए कहा कि अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए सभी बीट प्रभारी अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तादी के साथ ड्यूटी निभाई जो भी लंबित केस हैं उनका तुरंत निपटारा करें डीएसपी ने सभी पुलिसकर्मियों को लंबित शिकायतों के मामले को लेकर समीक्षा की और उन पर फीडबैक लेते हुए उनका निपटान करने का आदेश दिया। Fatehabad News

इसके दौरान उन्होंने अपराधिक घटनाओं के अलावा नशे के प्रचलन और चोरी की रोकथाम में अन्य गतिविधियों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिला पुलिस कप्तान आस्था मोदी के विशेष निर्देश है कि पूरे जिले में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगना चाहिए और विशेष कर नशों पर भी शिकंजा कसना चाहिए उन्होंने कहा कि पुलिस कप्तान के आदेशों को सख्ती से लागू करने के लिए सभी पुलिसकर्मी निश्चित तौर पर अपनी ड्यूटी ईमानदारी के साथ करें। Fatehabad News

उन्होंने कहा कि पुलिस जनता के बीच तालमेल बनाने के लिए भी समय-समय पर बैठके करें और गांव में जाकर लोगों से उनकी समस्याएं शिकायतें सुनी उन्होंने यह भी कहा कि गांव में ठीकरी पहरा लगाने के लिए भी ग्राम पंचायत का सहयोग लिया जाए उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी का घटनाओं को रोकने के लिए जनता का सहयोग होना बहुत जरूरी है और जनता के तालमेल के साथ ही अपराध पर काबू किया जा सकता है इस दौरान बीट पर भारी से भी उन्होंने संबंधित मामलों को लेकर फीडबैक लिया इस बैठक के दौरान जाखल पुलिस के विभिन्न पुलिसकर्मियों ने भाग लिया।

यह भी पढ़ें:– Haryana News: हरियाणा के इन गांवों की हो गई बल्ले-बल्ले, मनोहर लाल खट्टर ने किया बड़ा ऐलान, जानिये…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here