कैथल में सीवन में नगर पालिका का दर्जा भंग करवाने को लेकर की बैठक

Kaithal News
Kaithal News : कैथल में सीवन में नगर पालिका का दर्जा भंग करवाने को लेकर की बैठक

अब 19 जुलाई को दोबारा होगी बैठक, इसमें लिया जाएगा कड़ा फैसला

कैथल (सच कहूं/कुलदीप नैन)। Kaithal News: हरियाणा के कैथल में वर्ष 2019 में नई बनाई गई सीवन नगर पालिका का दर्जा वापस लेने की मांग ने अब जोर पकड़ लिया है। रविवार को नगर के रामा आश्रम में नगर के लोगों ने नगरपालिका का दर्जा भंग कराने की मांग पर बैठक की। बैठक में सरपंच प्रतिनिधि अमरेंद्र व अमृत लाल, सुरेंद्र नागपाल, सुरेश वधवा व अन्य ने अपने विचार रखे। उन्होंने कहा कि सीवन नगरपालिका को भंग करवाने के लिए एक बार फिर से सभी लामबंद हो गए हैं। Kaithal News

सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस उम्मीद ने कस्बा में नगर पालिका का दर्जा मिला, उसके मुताबिक अभी तक कार्य नहीं हो पाए हैं, उल्टा टैक्स का बोझ बढ़ा है। नगरपालिका के आने के बाद से नगर में विकास कार्य बंद हो गए हैं और सभी ग्रामीणों को नुकसान ही हुआ है। पहले तो सफाई हो जाती थी परंतु जब से नगरपालिका आई है उसके बाद से सफाई व्यवस्था भी ठप है। नगर की बाहर का काॅलोनियों में कोई सफाई कर्मचारी नहीं जाता है। मजदूरों को बेरोजगार किया गया। Kaithal News

बेरोजगार युवाओं से उनका ग्रामीण क्षेत्र का हक छीन लिया गया। लोगों को अपने ही घर में किरायेदार बना दिया गया और उनसे उनके मालिकाना घर व दुकानों का किराया टैक्स के नाम पर वसूलने का काम नगरपालिका द्वारा किया। अमरेंद्र खारा ने बताया कि रविवार की बैठक जो रामा आश्रम में होनी थी उसी समय पर एक अन्य पार्टी की बैठक भी वहां पर होनी तय हुई थी। जानकारी के अभाव में दोनों बैठकों का समय एक ही रखा गया। अब सीवन नगरपालिका को भंग करवाने के लिए बैठक का आयोजन 19 जुलाई को रामा आश्रम में बुलाई गई है। इस दिन आगामी रणनीति तैयार की जाएगी। यदि आवश्यकता हुई तो एक बार फिर से धरना भी दिया जाएगा। Kaithal News

यह भी पढ़ें:– विधानसभा में मुद्दा उठाने पर किया विधायक का अभिनंदन