राज्य सरकार बुनियादी ढांचे में ला रही बड़ा सुधार: मीत हेयर
बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। Barnala Update News: मंगलवार को बरनाला में लोकसभा सदस्य संगरूर गुरमीत सिंह मीत हेयर ने विभिन्न स्कूलों में 82 लाख से अधिक लागत वाले विकास कार्यों का उद्घाटन किया। उन्होंने सरकारी प्राईमरी स्कूल पत्ती सेखवां में 11.26 लाख की लागत से चारदीवारी का काम मुकम्मल होने पर उदघाटन किया। इसके अलावा उन्होंने सरकारी मिडल स्कूल पत्ती सेखवां में 11.82 लाख की लागत से कमरे व चारदीवारी के काम का उद्घाटन किया। उन्होंने सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल बरनाला लड़कियां में 38.66 लाख की लागत वाले चारदीवारी के काम, कलासरूमों के काम का उद्घाटन किया। Barnala
इसी तरह सरकारी प्राईमरी स्कूल बाजवा पत्ती में 21.15 लाख की लागत से कमरों, शौचालयों, चारदीवारी के काम का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार सरकारी स्कूलों में करोड़ों के प्रॉजैक्ट शुरु कर रही है, इससे जहां स्कूलों का बुनियादी ढांचा मजबूत होगा, वहीं शिक्षा का स्तर ऊंचा होगा। इस मौके चेयरमैन नगर सुधार ट्रस्ट राम तीर्थ मन्ना, चेयरमैन परमिन्दर सिंह भंगू, हरिन्दर सिंह धालीवाल, जिला शिक्षा अधिकारी इन्दू सिमक, उप जिला शिक्षा अधिकारी नीरजा, जिला शिक्षा कोआर्डीनेटर सतनाम सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।
विभिन्न प्रॉजैक्टों से शहर की बदल रही नुहार | Barnala
मीत हेयर ने कहा कि बरनाला शहर में कूड़े के निपटारे के लिए करोड़ों के प्रॉजैक्ट शुरु किए गए हैं। उन्होंने कहा किअनाज मंडी नजदीक कूड़ा डम्प खत्म किया जा रहा है। नगर कौंसिल को कूड़ा उठाने वाली नई गाड़ियां सौंपी गई हैं। शहर के चौकों का सौन्दर्यकरण कियागया है। जल सप्लाई की पाईपें डालने का प्रॉजैक्ट शुरु किया गया है।
यह भी पढ़ें:– Atal Kisan Majdoor Canteen: विधायक सांगवान ने अनाज मंडी में ‘अटल किसान-मजदूर कैंटीन’ का किया शुभारंभ