Meerut Naamcharcha: जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है….

Meerut Naamcharcha
Meerut Naamcharcha: जगत के रंग क्या देखूं, तेरा दीदार काफी है....

मेरठ केंट। फाजलपुर मेरठ केंट की स्पेशल नाम चर्चा एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र लखवाया, रोहता रोड,मेरठ पर आयोजित हुई। नाम चर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक सुमित इन्सां द्वारा किया गया। कविराज भाई राजेंद्र इन्सां, सन्नी इन्सां, राकेश इन्सां,अनुज इन्सां, विपिन इन्सां, शिवकुमार इन्सां आदि द्वारा भजन जगत के रंग क्या देखूं तेरा दीदार काफी है, नाम लेने में बड़ी है बहार,भूलने से दुख आए बेशुमार, तेरा नाम ही करेगा बेड़ा पार नाम से भाई काहे को डरे, को सुनाकर साध संगत को निहाल किया।

साध संगत को पूज्य गुरु जी द्वारा रिकर्डिड वचन भी सुनवाए गए ,जिसमें पूज्य गुरु जी ने फरमाया कि इन्सान की नाम का सिमरन और सेवा जरूर करनी चाहिए, इसी से आप जीवन की हर खुशियां हासिल कर सकते हैं। उत्तर प्रदेश के 85 मेंबर सतीश गुप्ता इन्सां, बहन सीमा इन्सां, बबली इन्सां, रेखा इन्सां, आदि के द्वारा साध संगत को 23 व 24 तारीख को जिले की सेवा में बरनावा आश्रम में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का अनुरोध किया गया,जिससे 5 नवम्बर को बेपरवाह मस्ताना जी महाराज के अवतार माह के उपलक्ष में आयोजित भंडारे की तैयारियां,आश्रम की साफ सफाई हो सके। नाम चर्चा के बाद सभी को प्रसाद वितरित किया गया।