नामचर्चा के दौरान मेरठ की साध-संगत ने बच्चों को बांटी खाने की एमएसजी किटें
मेरठ (सच कहूँ न्यूज)। पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के आगमन की खुशी में फाजलपुर मेरठ कैंट की साध-संगत (Meerut Sadh Sangat) द्वारा लखवाया नामचर्चा घर में नामचर्चा का आयोजन किया गया। वहीं नामचर्चा घर में घी के दीप जलाकर भव्य रूप से सजाया गया। इस दौरान साध-संगत द्वारा 138वें मानवता भलाई कार्य के तहत जरूरतमंद बच्चों को एमएसजी खाने की सामग्री किटें भी वितरित की गई। जिससे पाकर बच्चों के चेहरे प्रशंता से खिल उठे।
इससे पूर्व नामचर्चा की शुरूआत ब्लॉक (Meerut Sadh Sangat) भंगीदास रकम सिंह इन्सां द्वारा की गई। जिसके बाद कविराज राजेंद्र, संदीप,सन्नी, सोनू, मोनू, राकेश, विपिन, मास्टर देशराज, शिवकुमार इन्सां द्वारा भजन बोलकर साध संगत को निहाल कर दिया। नामचर्चा में पूज्य गुरु जी के आगमन की खुशी में साध-संगत ने मानवता भलाई कार्यों को ज्यादा से ज्यादा करने का प्रण लिया। इस मौके पर धर्मपाल, जसवंत सिंह, टिंकू, विपिन, शिवकुमार, रिंकू, मास्टर देशराज सहित अन्य मौजूद रहे।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।