Meerut Naamcharcha : मेरठ। एमएसजी (MSG) के महापरोपकर (गुरु गद्दी नशीनी) माह के उपलक्ष में जिला मेरठ के ब्लॉक मेरठ कैंट, दक्षिण, सरधना, सिवाल खास, सरूरपुर, जैनपुर, रोहटा ब्लॉकों की संयुक्त नामचर्चा रोटा रोड स्थित एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केंद्र लखवाया, मेरठ पर आयोजित की गई। नामचर्चा का संचालन ब्लॉक प्रेमी सेवक सुमित इन्सां द्वारा किया गया। Meerut Naamcharcha
कविराज भाई राजेंद्र इन्सां, सोनू इन्सां, राकेश इन्सां, विपिन इन्सां, संदीप इन्सां, चमन इन्सां, नितिन इन्सां, मास्टर रामपाल इन्सां आदि द्वारा पूज्य गुरूजी द्वारा रचित भजनों ‘‘नाम लेने में बड़ी है बहार’’, ‘‘सतगुर प्रेम तेरा पाके ये दीवाने’’, ‘‘साडे ऊपर जो किते उपकार पिता शाह सतनाम जी’’ आदि संगीत की मधुर धुनों पर लगाकर साध-संगत को भक्ति रस से सराबोर कर दिया। 85 मैंबर सतपाल इन्सां द्वारा समूह साध-संगत को पूज्य गुरूजी द्वारा चलाए जा रहे 159 मानवता भलाई कार्यो में अधिक से अधिक सहयोग करने का आह्वान किया गया।
नामचर्चा में 85 मैंबर सतीश पठान पुरिया, प्रमोद इन्सां, धर्मपाल इन्सां, जोगेंद्र इन्सां, बहन सीमा इन्सां, बबली इन्सां, सरोज इन्सां, मंजू इन्सां, रेखा इन्सां आदि मौजूद रहे। नामचर्चा सत्संग की व्यवस्था बनाने में 15 मैंबर रविंद्र इन्सां, विपिन इन्सां, विमल इन्सां, धर्मपाल इन्सां, मोहित इन्सां, रवि इन्सां, अनुज इन्सां, शेखर इन्सां, मोनू इन्सां, दिनेश इन्सां, शिवम इन्सां व सुनील इन्सां आदि का सहयोग रहा। Meerut Naamcharcha
यह भी पढ़ें:– आबूधाबी में विदेशियों ने बढ़ाया Saint MSG की शिक्षाओं का मान