20 से 26 मई के बीच सुमिरन प्रेम मुकाबला: पंजाब में दोदा ब्लॉक अव्वल

Meditation Competition, Doda Block, Topper, Punjab, Dera Sacha Sauda

पंजाब के 13040 सेवादारों ने किया 66865 घंटे सुमिरन

सरसा। सुमिरन प्रेम मुकाबले को लेकर पंजाब की साध-संगत में भारी उत्साह है। राज्य में 13040 सेवादारों ने सात दिन में 66865 घंटे सुमिरन करके सतगुरु की खुशियों को पाया। 20 से 26 मई के बीच सुमिरन मुकाबले में पंजाब में दोदा ब्लॉक ने 698 लोगों द्वारा 4520 घंटे सुमिरन के साथ पहला स्थान प्राप्त किया। वहीं चिबडाँवाली 478 लोगों द्वारा 4291 घंटे सुमिरन के साथ दूसरे और शेरपुर ब्लॉक 604 लोगों द्वारा 4090 घंटे सुमिरन के साथ तीसरे स्थान पर रहा।

इनके अलावा भवानीगढ़ 950 लोगों द्वारा 4083 घंटे सुमिरन के साथ चौथे, खनौरी 627 लोगों द्वारा 3817 घंटे सुमिरन के साथ पाँचवें, लम्बी 502 लोगों द्वारा 3318 घंटे सुमिरन के साथ छठे, बरीवाला 333 लोगों द्वारा 3313 घंटे सुमिरन के साथ सातवें, पटियाला 456 लोगों द्वारा 3174 घंटे सुमिरन के साथ आठवें, कोटभाई ब्लॉक 390 लोगों द्वारा 2442 घंटे सुमिरन के साथ नौवें और गिद्दड़बाहा 287 लोगों द्वारा 2261 घंटे सुमिरन के साथ दसवें स्थान पर रहा। बता दें कि डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत इस घोर कलियुग में मानवता के भले की कामना करते हुए अपने-अपने घरों में निरंतर राम नाम का जाप कर रही है।

 

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।