Medical store sealed: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। स्पेशल स्टाफ ने ड्रग इंस्पेक्टर के साथ चौटाला रोड पर स्थित कमल मेडिकल स्टोर के संचालक सुखबिंद्र पुत्र गुरदीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 7 सुंदरनगर डबवाली के पास 14000 प्रतिबंधित गोलियां व कैप्सूल मिलने पर मेडिकल सील किया गया। स्पेशल स्टाफ प्रभारी उप निरीक्षक सूबे सिंह ने बताया कि एएसआई विजय कुमार टीम के साथ गश्त के दौरान डबवाली से चौटाला रोड पर मौजूद थे। Sirsa News
इस दौरान उन्हें एक युवक एक कार्टून लिए सड़क पर खड़ा दिखाई दिया। युवक ने पुलिस की गाड़ी को देखकर छुपने की कोशिश की। एएसआई ने शक शक के आधार पर कर्मचारियों की सहायता से शख्स को काबू करके नाम पता पूछा तो शख्स ने अपना नाम सुखबिंद्र पुत्र गुरदीत सिंह निवासी वार्ड नंबर 7, सुंदर नगर डबवाली बताया। एएसआई उक्त युवक की तलाशी ली तो कार्टून में भारी मात्रा में नशीली गोलियां व कैप्सूल मिलने पर औषधि नियंत्रक अधिकारी को मौका पर बुलाकर कार्टून में मिले नशीली गोलियों की जांच की गई।
शख्स के पास मिले कार्टून में प्रेग्बालिन 3800 कैप्सूल, स्क्यिोर 6300, स्ग्मिा 600 कैप्सूल, स्ग्रिोर 900 कैप्सूल तथा टैंप्टाडोल 2400 गोलियां बरामद होने पर पूछताछ करने पर सुखबिंद्र उक्त ने बताया कि वह यह कैप्सूल व गोलियां डबवाली से चौटाला रोड पर स्थित अपने मेडिकल कमल मेडीकल स्टोर पर लेके जा रहा हूं। जो एएसआई साथी कर्मचारियों व सुखबिंद्र उक्त के साथ मेडिकल पर पहुंचकर कार्यवाही करते हुए मेडिकल को सील किया गया। उन्होंने बताया कि भविष्य में यह कार्यवाही लगातार जारी रहेगी। नशीली गोलियां बेचने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। Sirsa News
Australia Flood: ऑस्ट्रेलिया में बाढ़, छोटे शहरों में 100 से ज्यादा घर बाढ़ में डूबे