बडागुढ़ा में मेडिकल स्टोर तो बिज्जूवाली में मोबाइल शॉप का शटर तोड़ा
ओढां (सच कहूँ /राजू)। बडागुढ़ा क्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं। बीती रविवार रात्रि अज्ञात चोरों ने गांव बडागुढ़ा में 2 दुकानों के शटर तोड़कर नकदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस को दी शिकायत में गांव भादड़ा निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि वह गांव बडागुढ़ा में मेडिकल स्टोर चलाता है। बीती रविवार रात्रि अज्ञात चोरों ने उसके मेडिकल स्टोर का शटर तोड़कर गल्ले में रखी 10-12 हजार रुपये की नकदी चोरी कर ली। (Sirsa News)
चोरों की ये वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। फुटेज में दिखाई दे रहा है कि 2 युवक राड़ की सहायता से शटर तोड़कर मेडिकल स्टोर में दाखिल होते हैं। इससे पहले उन्होंने नजदीक ही स्थित एक घर का बाहर से कुंडा लगा दिया। मेडिकल में चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद चोरों ने सुब्बाखेड़ा रोड पर बस स्टॉप पर स्थित शर्मा किराना स्टोर को निशाना बनाया। ये घटना भी वहां लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हुई है। उक्त दुकान का शटर अंदर की तरफ लगा होने के चलते चोरों ने उसे तोड़ने के लिए काफी मशक्कत की। (Sirsa News)
हालांकि चोरों ने शटर तोड़ भी दिया, लेकिन शटर के साथ पानी की टंकी पड़े होने के चलते चोर अंदर घुसने में नाकामयाब रहे और वहां से फरार हो गए। किराना स्टोर के संचालक जनकराज ने बताया कि चोरों ने दुकान के बाहर लगे बल्ब और कैमरे को भी तोड़ने की कोशिश की, लेकिन वे असफल रहे। बता दें कि कुछ दिन पूर्व भी अज्ञात चोरों ने गांव बडागुढ़ा में एक ही रात में 3 दुकानों पर चोरी की घटना को अंजाम दिया था। आए दिन हो रही चोरियों के चलते दुकानदारों में असुरक्षा का माहौल है।
बिज्जूवाली में चोरों ने मोबाईल की दुकान को बनाया निशाना
गोरीवाला। स्टेट हाईवे न.32 पर स्थित गांव बिज्जूवाली में रविवार रात्रि को अज्ञात चोरों ने मोबाईल दुकान को निशाना बनाते हुए लाखों रूपए के शटर तोड़कर मोबाईल चुरा फरार हो गए। दुकानदार द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज करवाया गया है।
जानकारी देते दुकानदार महेश मैहता ने बताया कि उसकी गांव के बस स्टैण्ड पर मोबाईल की दुकान है। प्रतिदिन की तरह रविवार को दुकान मंगल कर घर चला गया। अलसुबह करीब पांच बजे पड़ोसी दुकानदार राजा राम ने फोन द्वारा सूचना दी कि उसकी दुकान का शटर व ताले टूटे हुए हैं। जैसे ही दुकान पर जाकर देखा गया कि अज्ञात चोरों द्वारा बड़े शातिराना ढंग से शटर को तोड़ा गया। क्योकि दुकान के दो तालों के अलावा सैंटर लॉक भी लगा हुआ था। उसने जैसे ही दुकान को खोला तो उसमें वीवों कम्पनी के लाखों रूपए के मोबाईल गायब मिले। (Sirsa News)
जिसमें चोर मंहगी क्वालिटी के 6 वीवों के सेट चोर चुरा ले गए। अभी दुकान से चोरी सामान का सही से आंकलन नही किया जा सका है। वहीं दुकान की चोरी घटना को अंजाम देने के उपरान्त थोड़ी ही दूरी पर चोरों ने बिजली विभाग के कार्यालय के समक्ष पड़े तीन ट्रांसफार्मरों को भी निशाना बनाया। अज्ञात चोरों ने ट्रांस्फामरों को तोड़कर तेल बिखेर दिया। जबकि बिजली विभाग के कार्यालय के ताले तोडेÞ गए। गौरतलब है कि गांव में कई चोरी की घटनाएं हो गई है। परन्तु पुलिस अब तक एक भी चोरी को ट्रेस नहीं कर पाई है। जिससे ग्रामीणों में पुलिस के प्रति भारी रोष है।
दुकानदार महेश मैहता ने बताया कि पुलिस में प्राथमिकी दर्ज करवा दी गई है। वहीं चोरी हुए फोनों के आईएमईआई नंबर पुलिस को दे दिए गए है। जांच अधिकारी आनन्द कुमार ने बताया कि महेश कुमार के द्वारा लिखित शिकायत दी गई है। शिकायत के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। वहीं फिंगर एक्सपर्ट व फोरेसिंक टीम भी मुआयना करने के लिए मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है। (Sirsa News)
यह भी पढ़ें:– सफाई कर्मी को 4 युवकों ने बंधक बनाकर पीटा, गंभीर घायल