Medical Seal: ओढां (सच कहूँ/राजू)। जिला औषधि नियंत्रक (District Drugs Controller) केशव वशिष्ठ ने बडागुढ़ा पुलिस के साथ मिलकर गांव बडागुढ़ा में एक मेडिकल स्टोर पर रेड की। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर नशीली एवं प्रतिबंधित गोलियां और कैप्सूल पाए जाने पर अधिकारी ने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि विभाग को सूचना मिल रही थी कि बडागुढ़ा में स्थित श्री राम मेडिकल पर मेडिकल संचालक संदीप कुमार, निवासी गांव भादड़ा, जीवन रक्षक दवाओं की आड़ में नशीली दवाइयों की बिक्री करता है। इसी आधार पर उन्होंने बडागुढ़ा पुलिस के साथ मिलकर रेड की। अधिकारी ने बताया कि मेडिकल स्टोर से 195 नशीले प्रतिबंधित कैप्सूल बरामद हुए और 125 नशे में प्रयुक्त होने वाली गोलियां भी बरामद की गईं, जिनका कोई रिकॉर्ड नहीं था। जिसके बाद मेडिकल स्टोर को सील कर दिया गया। Sirsa News
Police Sealing Plan: डबवाली में पुलिस की सीलिंग प्लान के तहत सख्ती, काटे चालान