चरखी दादरी (सच कहूँ न्यूज)। आगामी 19 से 28 जून तक सैनिक अस्पताल हिसार और जयपुर में उम्मीदवारों के मेडिकल रिव्यू का काम होगा। समय पर उपस्थित नहीं होने वाले उम्मीदवार को अस्पताल द्वारा अनुपस्थित घोषित कर दिया जाएगा। सेना भर्ती कार्यालय के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए सेना में भर्ती होने वाले उम्मीदवारों के मेडिकल रिव्यू का कार्य स्थगित कर दिया गया था। ऐसे सभी उम्मीदवारों का अब 19 जून से सैनिक अस्पताल हिसार और जयपुर में मेडिकल रिव्यू का कार्य किया जाएगा। हिसार के सैनिक अस्पताल में 19 से 26 जून तक और जयपुर के सैनिक अस्पताल में 28 जून को मेडिकल रिव्यू होगा।
उन्होंने बताया कि 19 जून को हिसार के सैनिक अस्पताल में आरएमडीएस नम्बर 1001 से 1291 तक, 21 जून को आरएमडीएस नम्बर 1297 से 1613 तक, 22 जून को आरएमडीएस नम्बर 1617 से 1863 तक, 23 जून को आरएमडीएस नम्बर 1866 से 2099 तक, 24 जून को आरएमडीएस नम्बर 2101 से 2321 तक, 25 जून को आरएमडीएस नम्बर 2325 से 2517 तक और 26 जून को आरएमडीएस नम्बर 2523 से 2690 तक के उम्मीदवारों का मेडिकल रिव्यू होगा। इसी प्रकार 28 जून को जयपुर के सैनिक अस्पताल में आरएमडीएस नम्बर 1058 से 2677 तक के उम्मीदवारों का मेडिकल रिव्यू होगा।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।