चोपटा (सच कहूँ/भगत सिंह)। Chopta News: क्षेत्र में मच्छर जनित डेंगू रोग के प्रकोप को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से 28 सब हेल्थ सेंटरों के तहत आने वाले गांवों में 10 टीमों को लगाकर सर्वे करवाया गया। जिसमें साहू वाला द्वितीय और रंधावा गांवों में डेंगू बुखार के कैसे मिले। वहीं क्षेत्र में 32 ग्राम पंचायतों द्वारा फॉगिंग करवाई गई है। नाथुसरी चोपटा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ राजेश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र के गांवों मे डेंगू को रोकने के लिए सर्वे किया गया। जिसमें 10 टीमों ने घरों में सर्वे किया है। Sirsa News
सर्वे में टीम सदस्यों की ओर से पानी की टंकियों, कूलर, पानी की डिग्गी सहित फूलदार गमलों में लार्वा की जांच की जा रही है। इस दौरान क्षेत्र के साहू वाला द्वितीय और रंधावा गांवों में डेंगू के केस ज्यादा मिले। साहुवाला द्वितीय में एमपीएचडब्ल्यू अजय कुमार, नरेश कुमार, स्वास्थ्य कार्यकर्ता सुनील देवी और आशा वर्कर्स की टीमों ने घर-घर जाकर सर्वे किया और लोगों को मच्छर जनित बीमारी डेंगू के कारण और निवारण के बारे में विस्तार से बताया। रंधावा में एमपीएचडब्ल्यू अनिल कुमार, राजपाल, स्वास्थ्य कार्यकर्ता पूनम, आशा वर्कर्स की टीमों सर्वे किया। चिकित्सा अधिकारी डॉ अनिल पूनिया और डॉक्टर मीनल ने बताया कि क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव मरीजों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीमें गठित कर रोजाना सर्वे किया जा रहा है। Sirsa News
इन्होंने कहा कि डेंगू एक वायरल बीमारी है, जोकि एडीज मच्छर के काटने से फैलती है। यह मच्छर दिन में काटता है और रुके हुए साफ पानी में ही पनपता है। उन्होंने कहा कि डेंगू से स्थिर जल के सभी स्त्रोतों को उचित रूप से समाप्त करना। सभी खिड़कियां और दरवाजे बंद रखें व मच्छर भगाने वाली दवाओं का इस्तेमाल करें और लम्बी आस्तीन वाले कपड़े पहनें। खासकर जब आप सुबह और शाम के समय बाहर हों, जब मच्छर सबसे अधिक सक्रिय होते हैं। छतों पर रखी पानी की टंकियों को ढक्कन लगाकर बन्द रखें। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नाथुसरी चोपटा से हेल्थ इंस्पेक्टर कुलदीप, स्वास्थ्य कार्यकर्ता लालचंद पूनम चंद के टीमों द्वारा डेंगू की रोकथाम हेतु लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं। Sirsa News
यह भी पढ़ें:– Cricket News: बुमराह और सिराज ने कराई भारत की मैच में वापसी