हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। बदलते मौसम में बढ़ रहे मच्छरों के प्रकोप से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा विभाग गंभीर है। इसके तहत हर सप्ताह कई दिनों से ठहरे हुए पानी को साफ किया जा रहा है। उसमें एमएलओ का छिडक़ाव किया जा रहा है। इस संबंध में बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नवनीत शर्मा ने विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। डिप्टी सीएमएचओ डॉ. सुनील विद्यार्थी ने बताया कि गर्मी का मौसम आने के साथ ही मच्छरों का प्रकोप शुरू हो गया है। Hanumangarh News
कई दिनों से ठहरे हुए पानी को हर सप्ताह किया जा रहा साफ
मौसमी बीमारियों से निपटने के लिए चिकित्सा विभाग ही नहीं सभी विभागों के अधिकारियों के साथ जिला कलक्टर की ओर से मीटिंग की गई थी। जिला कलक्टर की ओर से सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि सभी विभाग आपसी समन्वय से इस पर कन्ट्रोल रखेंगे। चिकित्सा विभाग की ओर से हर रविवार को ड्राई डे मनाया जाता है। इसके तहत पानी ठहराव वाली जगहों को हर सप्ताह साफ किया जाता है। उस जगह को अच्छी तरह से साफ किया जाता है। शहर व गांव में गलियों में ठहरे हुए पानी को सुखाने के लिए संबंधित नगर परिषद, नगर पालिका व ग्राम पंचायत को कहा जाता है ताकि अनावश्यक रूप से उस जगह मच्छर पैदा न हों। Hanumangarh News
अगर ऐसी जगहों से पानी नहीं हटाया जाता है तो उसमें एएनएम व आशा की ओर से टीम के साथ एमएलओ का छिडक़ाव किया जाता है। घरों में मच्छरों का प्रकोप खत्म करने के लिए संबंधित नगर परिषद-नगर पालिका के सहयोग से फोगिंग करवाई जाती है। उन्होंने कहा कि हम खाली यह न समझें कि यह जिम्मेवारी सरकार की है। जीवन हम सबका है। हम सबकी जरूरत है कि हम स्वस्थ रहें। इसलिए सब लोग आगे आकर चिकित्सा विभाग का सहयोग करें। Hanumangarh News
इस पंचायत ने की डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरूजी की सराहना!