अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। पंजाब के सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सीनियर डाक्टरों की कमी जल्द पूरी होने जा रही है। पंजाब सरकार ने 8 मेडिकल अफसरों को पदोन्नत कर राज्य के दो सरकारी मेडिकल कॉलेजों में सहायक प्रोफेसर तैनात कर दिया है। मेडिकल शिक्षा तथा खोज विभाग के सचिव सतीश चन्द्रा द्वारा इस संबंध में पत्र भी जारी कर दिया गया है।पत्र के अनुसार डॉक्टर नीरज मल्होत्रा को सहायक प्रोफेसर आर्थोपेडिक्स विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर, डॉ. अनुजीत कौर रंधावा को गायनी विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर, डा. गुरजीत सिंह गांधी को एनेसथीसिया विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला,
डॉ. लीना महाजन को एनेसथीसिया विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर, डॉ. सुख¨वद्र सिंह को आर्थोपेडिक्स विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला, डॉ. पर¨वद्र सिंह को ईएनटी विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला, डॉ. कंवलदीप सिंह औलख को सर्जरी विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज अमृतसर तथा डॉ. कंवलदीप कौर को ईमनोहैमाटोलेजी तथा ब्लड ट्रांसफ्यूजन विभाग सरकारी मेडिकल कॉलेज पटियाला में तैनात किया गया है। विभाग द्वारा जारी पत्र में बताया गया है कि संबंधित डॉक्टर 15 दिन के अंदर अपनी तैनाती के स्थान पर अपनी हाजरी रिपोर्ट पेश करेंगे तथा संस्था के पि्रंसिपल के जरिए विभाग के डायरेक्टर को रिपोर्ट करेंगे। यदि कोई डॉक्टर उक्त दर्शाई तैनाती पर ज्वाइन नहीं करता तो उसके पद को रद समझा जाएगा तथा उसके अगले 2 वर्ष के लिए पद अप्लाई करने संबंधी डी-बार कर दिया जाएगा।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।