इस वर्ष से ही मेडिकल कॉलेज में कक्षाएं शुरू होने की भी है उम्मीद: सीएमओ डा. शांडिल्य | Bhiwani News
भिवानी (सच कहूँ/ इन्द्रवेश)। Medical College Bhiwani: भिवानी के लोगो के लिए खुशखबरी है। लंबे इंतजार के बाद अब भिवानी का मेडिकल कॉलेज बन कर तैयार हो गया है। अब जनता का समर्पित भी जल्द होगा। उम्मीद है की इस जुलाई में मेडिकल कॉलेज शुरू होगा लोगो को अच्छी सुविधा मिलेगी। भिवानी का मेडिकल कॉलेज जो की लगभग 12 साल पहले घोषणा हुई थी। इस कॉलेज में अच्छी सुविधा लोगो को मिलेगी कॉलेज का नाम पंडित नेकी राम कॉलेज के नाम से होगा। Bhiwani News
भिवानी के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. रघुबीर शांडिल्य के अनुसार इस कॉलेज की अनुमति के लिए सरकार को पत्र भेजा है। उम्मीद है की जल्द अनुमति मिल जाएगी और इस जुलाई तक या शुरू भी होगा। यहां यह भी होगा की इस वर्ष यहां मेडिकल कॉलेज में कक्षा लगने की भी उम्मीद है। डा. रघुवीर शांडिल्य ने बताया की इस कॉलेज के साथ साथ भिवानी के बवानीखेड़ा में उपमंडल हॉस्पिटल में भी सुविधा अधिक होंगी, इसके लिए सरकार को अनुमति के लिए पत्र भेज दिया है। जल्द ही यहां 50 से 100 बेड का हॉस्पिटल होगा। Bhiwani News
जिले के कई पीएचसी हॉस्पिटल भी फिर से बनेगे ताकि बिल्डिल्ग अच्छी हो सके। मेडिकल कॉलेज की मांग पूरी होने से भिवानी के लोगो को अच्छी सुविधा मिलेगी। अब तक मेडिकल सुविधा के लिए भिवानी के लोगो को रोहतक या हिसार जाना पड़ता था लेकिन अब भिवानी में ये सुविधा मिलेगी। Bhiwani News
यह भी पढ़ें:– रेटिग करने के नाम पर लाखों की ठगी करने के मामले में छह आरोपी गिरफ्तार