Medical Checkup Camp: नूरानी धाम पटियाला में लगाया मेडिकल चैकअप कैंप

Patiala News
Patiala News: डॉ. इकबाल सिंह व उनकी टीम मरीजों का चैकअप करते हुए।

70 के करीब मरीजों ने करवाया अपना चैकअप, दी मुफ्त दवाईयां

पटियाला (सच कहूँ/खुशवीर सिंह तूर)। Medical Checkup Camp: एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई, केन्द्र शाह सतनाम जी नूरानी धाम, पटियाला में एमडी. डॉ. इकबाल सिंह, एमडी सरबजीत कौर व उनकी टीम द्वारा मेडिकल चैकअप कैंप लगाया गया। इस दौरान खून के टैस्ट भी किए गए। इस दौरान 70 के करीब मरीजों का चैकअप किया गया व उनको मुफ्त दवाईयां दी गई। Patiala News

इसके अलावा डॉ. इकबाल सिंह व उनकी टीम ने पहुंची साध-संगत को स्वास्थ्य संभाल प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने साध-संगत को कहा कि वह हर 6 माह बाद अपनी सेहत की जांच करवाएं व सेहत की संभाल के लिए हरी पत्तेदार सब्जियां खाने के लिए प्रेरित किया। इस मौके मनदीप इन्सां, रिंकी इन्सां, डॉ. जगमोहन सिंह (बीएएमएस), तनु इन्सां (डीएमएलटी) सिमरन व संजय इन्सां ओटी असिस्टैंट) ने भी इस सेवा में अपना सहयोग दिया। Patiala News

यह भी पढ़ें:– Punjab Police: पंजाब पुलिस के पाईप बैंड ने बिखेरे देशभक्ति के रंग, देशभक्ति की धुनों ने किया मंत्रमुग्ध

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here