Free Medical Camp: शाह सतनामी मौज डिस्पैंसरी किक्करखेड़ा में मेडिकल कैंप कल

Sri Ganganagar News
Free Medical Camp: निशुल्क चिकित्सा महाकुंभ 18 जनवरी को

किक्करखेड़ा/अबोहर (सच कहूँ/मेवा सिंह)। Free Medical Camp: हर माह की तरह शाह सतनामी मौज डिस्पैंसरी, एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, किक्करखेड़ा में एक मुफ्त मेडिकल चैकअप कैंप 17 जुलाई दिन बुधवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक लगाया जा रहा है। Abohar News

इसकी जानकारी देते ब्लॉक किक्करखेड़ा के ब्लॉक प्रेमी सेवक सुखचैन सिंह इन्सां व कृष्ण कालड़ा इन्सां ने बताया कि इस कैंप में शाह सतनाम जी स्पैशलिटी अस्पताल सरसा से डॉ. संदीप भादू के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा जरूरतमंद मरीजों का मुफ्त मेडिकल चैकअप किया जाएगा व जरूरतमंद मरीजों को मुफ्त दवाईयां दी जाएंगी। उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मेडिकल चैकअप कैंप में समय पर पहुंचकर लाभ उठाएं। Abohar News

यह भी पढ़ें:– Holiday News: पंजाब के इस जिले में छुट्टी का ऐलान, बंद रहेंगे सरकारी दफ्तर, स्कूल-कॉलेज