मीडिया को दबाया जा रहा है: अहमद पटेल

Ahmed Patel

मीडिया के लिए काम करना सबसे बड़ी चुनौती | Ahmed Patel

जयपुर (एजेंसी)। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन की अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सलाहकार एवं सांसद अहमद पटेल (Ahmed Patel ) ने केन्द्र सरकार पर मीडिया को दबाये जाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस कारण लोगों तक सही बात नहीं पहुंच पा रही है। पटेल आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों के साथ चाय पर चर्चा के दौरान कहा कि देश नाजूक दौर से गुजर रहा है और ऐसे में मीडिया के लिए काम करना सबसे बड़ी चुनौती है। उन्होंने कहा कि पिछले बीस सालों में आतंकवादी, नक्सली घटनाओं एवं माफियाओं के हाथों देश में 47 पत्रकार शहीद हो चुके हैं तथा वर्ष 2014 से अब तक 20 पत्रकार मारे गये हैं जो निर्भयता से अपना काम कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि मीडिया डरे बिना लोगों के सामने बात रखे अन्यथा लोकतंत्र को बचाया नहीं जा सकता। पत्रकारों पर हमले एवं दबाव लोकतंत्र पर खतरा बताते हुए कहा कि राजनीति में स्वार्थ के लिए मीडिया का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। उन्होंने वर्ष 2014 के बाद देश में अघोषित आपातकाल बताते हुए कहा कि राजनेताओं और पत्रकारों पर पर निगरानी रखी जा रही हैं। उन्होंने निष्पक्ष पत्रकारिता का जिक्र करते हुए कहा कि दबाव के कारण निष्पक्ष पत्रकारिता नहीं हो पाने से सही बात लोगों तक नहीं पहुंच पा रही है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो।