आॅनलाइन किए जा सकेंगे मीडिया एक्रीडेशन

Media Accreditation will be made online

केंद्रों के माध्यम से इन सेवाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है

हिसार(सच कहूँ न्यूज)। सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के माध्यम से मीडिया एक्रीडेशन, मीडियाकर्मियों की पेंशन व मातृभाषा हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों को दी जाने वाली पेंशन जैसी योजनाओं के आवेदन अब आॅनलाइन भी स्वीकार किए जाएंगे। जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी पारू लता ने बताया कि चंडीगढ़ मुख्यालय से प्राप्त आदेशों के अनुसार मीडियाकर्मियों को दी जाने वाली एक्रीडेशन, पात्र मीडियाकर्मियों को मासिक पेंशन तथा मातृभाषा हिंदी आंदोलन सत्याग्रहियों की पेंशन के लिए अब अंत्योदय सरल पोर्टल (सरल हरियाणा डॉट जीओवी डॉट इन) के माध्यम से आॅनलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे।

उन्होंने बताया कि इन सेवाओं के लिए जिला में जिला, उपमंडल व तहसील स्तर पर संचालित 7 अंत्योदय केंद्र या अंत्योदय सरल केंद्रों पर भी आवेदन किया जा सकता है। हिसार में जिला मुख्यालय पर चल रहे सरल केंद्र, अंत्योदय भवन के अलावा हांसी, बरवाला व नारनौंद उपमंडलों में चल रहे अंत्योदय सरल केंद्रों तथा बास व आदमपुर में तहसील स्तर पर चल रहे अंत्योदय सरल केंद्रों के माध्यम से इन सेवाओं के लिए आवेदन किया जा सकता है।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।