स्वतंत्रता दिवस (15 August) को पदक विजेता खिलाड़ियों होंगे सम्मानित
चंडीगढ़ (एजेंसी)। हरियाणा के खेल मंत्री अनिल विज ने सोमवार को कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस (15 August) को जिला स्तर पर आयोजित समारोहों में राष्ट्रमंडल और अन्य प्रतियोगिताओं के पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया जाएगा। विज ने यहां बताया कि खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का इससे अच्छा अवसर नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि इस अवसर पर सभी जिलों में राज्य के मंत्री ध्वजारोहण करेंगे तथा ऐसे पदक विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे। इस सम्बंध में सभी आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दे दिये गए हैं।
खेल मंत्री ने कहा कि सरकार खेल कोटे से करीब 300 खिलाड़ियों को नौकरियां देने जा रही है। इस सम्बंध में जल्द ही अधिसूचना जारी कर विज्ञापन निकाला जाएगा ताकि सभी खिलाड़ियों को समान अवसर प्राप्त हो सके।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिहं हुड्डा सरकार पर साधा निशाना
उन्होंने कहा पूर्व मुख्यमंत्री भूपेन्द्र सिहं हुड्डा सरकार पर निशाना साधते हुये कहा कि इन खिलाड़ियों में उसके सताए गये खिलाड़ियों को भी नौकरी पाने का समान अवसर प्राप्त होगा क्योंकि कांग्रेस शासन में केवल मुहं देखकर नौकरी और अन्य सुविधाएं दी जाती थीं।
Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।