अतिक्रमण हटाने के लिए दी सात दिन की मोहलत
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नगर परिषद की ओर से संगरिया मार्ग से चक ज्वालासिंहवाला की तरफ जाने वाली सडक़ को दोबारा बनाकर चौड़ाई बढ़ाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत शनिवार को नगर परिषद का पूरा अमला सभापति सुमित रणवां के नेतृत्व में चक ज्वालासिंहवाला रोड पर पहुंचा और पैमाइश व निशानदेही की कार्रवाई की। सडक़ के बीच आ रहे अतिक्रमणों को नगर परिषद की ओर से चिह्नित कर संबंधित व्यक्ति को सात दिन में अतिक्रमण हटाने के लिए पाबंद किया गया। Hanumangarh News
चेतावनी दी कि सात दिन बाद नगर परिषद की ओर से जेसीबी से शेष अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। अतिक्रमण हटाने के बाद नाली का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। सभापति रणवां ने बताया कि चक ज्वालासिंहवाला रोड के पुनर्निर्माण की मांग काफी समय से की जा रही है। यह सडक़ कई कॉलोनियों को जोड़ती है। संगरिया रोड से पूर्व विधायक चौधरी विनोद कुमार के निवास तक 40 फीट, आगे कुछ दूर तक 60 फीट व फिर 100 फीट चौड़ी सडक़ का निर्माण किया जाएगा। सडक़ के बीच डिवाइडर का निर्माण भी किया जाएगा। Hanumangarh News
हालांकि यह सडक़ पीडब्ल्यूडी के अधीन है लेकिन उनसे जल्द ही एनओसी प्राप्त की जाएगी और इस सडक़ को भव्य रूप दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस सडक़ का निर्माण होने से वाहन चालकों को बड़ी सहूलियत होगी। इस मार्ग पर कई कॉलोनियां कटी हैं। इनमें रहने वाले कॉलोनीवासियों को आवाजाही में सबसे बड़ा लाभ मिलेगा। Hanumangarh News
जो काम प्रशासन व गोताखोर नहीं कर पाये, उसे सिरसा के इस छोटे से गांव के सेवादारों ने कर दिखाया