कोरोना वायरस से बचने के तरीके

Coronavirus

सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की

(Coronavirus)

नई दिल्ली। चीन के हुबेई प्रांत की राजधानी वुहान से शुरू हुये जानलेवा कोरोना वायरस (Coronavirus)की चपेट में आकर विश्व के 70 देशों में अब तक 100000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है और यह वायरस यूरोप के कई देशों समेत 70 देशों में फैल चुका है। आईयें, जानते हैं सरकार ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए कई तरह की तैयारी की है। इसके अलावा किसी भी तरह की अफवाह से बचने, खुद की सुरक्षा के लिए कुछ निर्देश जारी किए हैं, जिससे कोरोना वायरस से निपटा जा सकता है।

(Coronavirus) बचने के तरीके

  • अपनी, व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दें।
  • साबुन से लगातार हाथ धोते रहें।
  • छींकने और खांसने के दौरान अपना मुंह जरूर ढंकें।
  • जब आपके हाथ गंदे दिखें, तब अपने हाथों को साबुन और पानी से जरूर धोएं।
  • जब आपके हाथ स्पष्ट रूप से गंदे न हो, तब भी अपने हाथों को हैंड वॉश से जरूर धोएं।
  • प्रयोग के बाद टिशू को तुरंत किसी बंद डिब्बे में फेंक दें।
  • अस्वस्थ होने पर डॉक्टर से मिलें।
  • एक-दूसरे से दूरी बनाए रखें।
  • अपनी आंखों, नाक और मुंह को छूने से बचें।
  • बुखार-खासी-सांस लेने में तकलीफ हो तो डॉक्टर से संपर्क करें।

सावधानी बरतें

  • अगर खांसी या बुखार है तो किसी के संपर्क में ना आएं।
  • सार्वजनिक स्थानों पर ना थूकें।
  • जीवित पशुओं से संपर्क, मांस के सेवन से बचें।
  • खेतों की यात्रा, जीवित पशुओं के बाजार या फिर जानवर का वध किए जाने वाले स्थान पर ना जाएं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से संबंधित जानकारी प्राप्त करें

सरकार ने ऐसी भी तैयारियां की हैं, जहां कोरोना वायरस को लेकर अपडेट दिए जा सकते हैं। ऐसे में किसी भी तरह की अफवाह से बचने के लिए सरकारी सुविधा का लाभ उठाकर सही जानकारी ली जा सकती है।

  • हेल्पलाइन नंबर +91-11-23978046
  • स्वास्थ्य मंत्रालय के ट्विटर, फेसबुक पेज पर ताजा जानकारी उपलब्ध है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।