फतेहाबाद के अलावा पंजाब के विभिन्न जिलों में आरोपी के खिलाफ दर्ज हैं मामले
-
5 सालों से पुलिस कर रही थी तलाश, पूछताछ के लिए आरोपी को 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया
फतेहाबाद (सच कहूँ न्यूज)। लोगों को अपनी कम्पनियों में पैसा लगाकर मोटा ब्याज देने का लालच देकर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करने के मामले में फतेहाबाद पुलिस को अहम कामयाबी मिली है। इस मामले में पिछले 5 सालों से फरार चल रहे कम्पनी के एमडी जगजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी संत विहार कालोनी, अमृतसर को फतेहाबाद आर्थिक अपराध शाखा पुलिस टीम ने गुजरात के जिला दाहोद से गिरफ्तार (Arrested) किया है।
आर्थिक अपराध शाखा प्रभारी कपिल सिहाग ने बताया कि आरोपी को माननीय अदालत में पेश कर गहनता से पूछताछ व बरामदगी को लेकर पुलिस ने 10 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। लाडी के खिलाफ फतेहाबाद के अलावा पंजाब के अलग-अलग जिलों रूपनगर, जिला बरनाला, तपां मण्डी, भठिण्डा, मलेरकोटला, संगरूर, मोहाली आदि में भी धोखाधड़ी के मामले दर्ज हैं।
पंजाब में दर्ज एक मामले में कोर्ट से जमानत के बाद वह फरार चल रहा था वहीं फतेहाबाद पुलिस को भी पिछले 5 सालों से उसकी तलाश की। पुलिस द्वारा उसे पीओ भी घोषित किया जा चुका है। पूछताछ के बाद इस मामले में अनेक अहम जानकारियां सामने आ सकती हैं।
कपिल सिहाग ने बताया थाना शहर टोहाना पुलिस ने 26 जनवरी 2017 को गांव म्योंद कलां, शक्करपुरा, दिवाना, करण्डी, चिल्लेवाला, लाम्बा, रत्ताथेह, मुसाखेड़ा, टोहाना, बोडा, रतिया व जाखल मण्डी के लोगों की शिकायत पर संदीप सिंगला व उसके लड़के सौरभ सिंगला निवासी भाटिया नगर टोहाना, अवतार सिंह निवासी बस्सी पठाना पंजाब, जगजीत सिंह उर्फ लाडी निवासी अमृतसर व जसविंदर निवासी बरनाला के खिलाफ मामला दर्ज किया था।
आरोप था कि इन आरोपियों ने उनकी कम्पनियों में पैसा लगाकर मोटा ब्याज मिलना का लालच देकर लोगों के करोड़ों रुपये ठग लिए और बाद में फरार हो गए। इस मामले में पुलिस ने गबन व धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर सौरभ, अवतार सिंह व संदीप सिंगला को पहले ही गिरफ्तार (Arrested) कर लिया था जबकि कम्पनी का एमडी जगजीत सिंह उर्फ लाडी अभी भी फरार था।
इस पर माननीय अदालत ने उसे भगौड़ा घोषित किया था। इस मामले में अहम सुराग जुटाते हुए आर्थिक अपराध शाखा फतेहाबाद की टीम मे एसआई औमप्रकाश, एएसआई गोविंद व एचसी राम नरेश ने कार्यवाही करते हुए आरोपी लाडी को गुजरात के दाहोद से गिरफ्तार (Arrested) कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।