सिडनी (एजेंसी)। बेन मैक्डरमॉट (नाबाद 107) और जैक विल्डरमथ (नाबाद 111) के शानदार शतकों तथा उनके बीच पांचवें विकेट के लिए 165 रन की अविजित साझेदारी की बदौलत आॅस्ट्रेलिया ए ने भारत के खिलाफ रविवार को तीसरे और अंतिम दिन तीन दिवसीय दिन-रात्रि अभ्यास मैच ड्रा करा लिया। भारत और आॅस्ट्रेलिया ए ने पहले दिन शुक्रवार के खेल में अपने-अपने सभी 10 विकेट गंवाए थे लेकिन दूसरे दिन शनिवार को भारत की तरफ से हनुमा विहारी (नाबाद 104) और विकेटकीपर ऋषभ पंत (नाबाद 103) ने शानदार शतक बनाये जबकि रविवार को तीसरे दिन आॅस्ट्रेलिया की तरफ से मैक्डरमॉट (नाबाद 107) और विल्डरमथ (नाबाद 111) ने शतक बनाये।
भारत ने कल के चार विकेट पर 386 रन के स्कोर पर अपनी पारी घोषित कर दी और आॅस्ट्रेलिया ए के सामने 473 रन का लक्ष्य रखा। भारत ने आॅस्ट्रेलिया ए के चार विकेट 142 रन तक गिरा दिए थे लेकिन मैक्डरमॉट और विल्डरमथ ने शानदार शतक जमकर मैच ड्रा करा दिया। भारत और आॅस्ट्रेलिया के बीच 17 दिसम्बर से एडिलेड में होने वाले पहले दिन रात्रि टेस्ट से पूर्व यह आखिरी अभ्यास मैच था। भारत ए ने इससे पहले आॅस्ट्रेलिया ए के खिलाफ तीन दिवसीय अभ्यास मैच खेला था जो ड्रा रहा था।
यह भी पढ़े – किसानों के समर्थन में पंजाब के डीआईजी लखमिंदर का इस्तीफा
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।