नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के नजफगढ़ जोन में तैनात एक कर्मचारी को रिश्वत के मामले में गिरफ्तार किया है। एक शिकायत के आधार पर एमसीडी नजफगढ़ जोन के एक सहायक अभियंता और उसी जोन में तैनात एक कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सीबीआई ने कहा कि शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि सहायक अभियंता उसके घर में निर्माण की अनुमति देने के लिए नागरिक एजेंसी के एक कर्मचारी के माध्यम से तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रहा था।
सीबीआई ने कहा कि कर्मचारी को उस समय पकड़ा जब वह अपने और सहायक अभियंता के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत ले रहा था। आरोपी के परिसरों की तलाशी ली गई जिसमें कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपी को दिल्ली की अदालत में पेश किया गया। उसे दो दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।